“गांव की जागरुकता देश का विकास “जन जागरूकता अभियान अन्तर्गत लोगों को जागरूक करते “के-मास” के पदाधिकारी

0
98

आजमगढ़ /लालगंज :- केन्द्रीय मानव अधिकार सेवा संगठन नई दिल्ली के तरफ से कल दिनांक -25 फरवरी को आजमगढ जिला के तहसील लालगंज मे ब्लाक ठेकमा के राजेपुर गांव मे एक विशेष प्रकार का जन जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमे केन्द्रीय मानव अधिकार सेवा संगठन नई दिल्ली के पदाधिकारी व सदस्यगण मिलकर गांव के लोगो को गांव के विकास सम्बन्धित तमाम जानकारी देते हुए बताया कि गांव के नवयुवक को शिक्षा से लेकर गांव के विकास के लिए आगे आना होगा और अपने हक के लिए लडने व ग्रामीणो के हक के लिए लडने की जरूरत है वही जिला सह मीडिया प्रभारी मनोज कुमार ने गांव के लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमे अपने मौलिक अधिकारो को जानने की जरूरत है, तहसील मीडिया प्रभारी राम सुन्दर गौड़ ने केन्द्रीय मानव अधिकार सेवा संगठन नई दिल्ली को कहा कि यह संगठन किसी भी प्रकार के राजनैतिक दल से सम्बन्ध नही रखता यह कोई राजनैतिक मंच नही यहा हम भाषण नही देते हम करके दिखाते है वही मंडल मीडिया प्रभारी लक्ष्मीकांत कौशल और जन संपर्क अधिकारी रामनिवास गौतम जी ने भी गांव के लोगो को सम्बोधित करते हुए संगठन सम्बन्धी तमाम जानकारी दी ।तहसील अध्यक्ष लालगंज देवेन्द्र कुमार जी के संचालन की बागडोर संभाली जनजागरुकता अभियान के दौरान नये एवं कुछ रेनुअल कार्ड का बितरन जन संपर्क अधिकारी रामनिवास गौतम, मंडल मीडिया प्रभारी लक्ष्मीकांत कौशल, आजमगढ जिला मीडिया प्रभारी रामसिंह, सह मीडिया प्रभारी मनोज कुमार एवं तहसील अध्यक्ष लालगंज देवेन्द्र कुमार द्वारा वितरित किया गया ।जन जागरूकता अभियान चौपाल मे मंडल, जिला, तहसील व ब्लाक एवं तमाम नये पुराने सदस्य भी उपस्थित रहे ।

आजमगढ ब्यूरो की रिपोर्ट

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें