पूर्वांचल में तीसरी बार केन्द्रीय मानवअधिकार सेवा संगठन द्वारा निकाली गई भव्य संविधान सम्मान रथयात्रा

0
82

जौनपुर :- पूर्वांचल में तीसरी बार केन्द्रीय मानवअधिकार सेवा संगठन नई दिल्ली (जौनपुर, आजमगढ़, गाजीपुर, सुल्तानपुर अम्बेडकर नगर )जिले के सभी पदाधिकारियों द्वारा 26 नवंबर संविधान दिवस के अवसर पर संविधान सम्मान रथ यात्रा जौनपुर में भव्य तरीके से निकाली गई संविधान सम्मान रथ यात्रा मुख्य जनसंपर्क कार्यालय छत्तरपुर बरदह आजमगढ़ से आरम्भ होके जौनपुर के गौराबादशाहपुर पचहटिया जेसिस चौराहा कलेक्ट्रेट परिसर होते हुये अम्बेडकर तिराहा पर समापन हुआ। जिसकी अनुवाई केन्द्रीय मानवअधिकार सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व के-मास न्यूज के प्रधान सम्पादक माननीय संदीप गौतम ने किया कार्यक्रम का आयोजन जौनपुर जिला अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी ने किया कार्यक्रम में उपस्थित रहे प्रदेश जनसंपर्क अधिकारी रामनिवास गौतम जी, मण्डल कोषाध्यक्ष नितीश गौतम मण्डल सचिव सुवोध कुमार, मण्डल मीडिया प्रभारी लक्ष्मीकांत जिला अध्यक्ष आजमगढ़ सुरजीत सिंह (अपनी पूरी टीम के साथ) जिलाध्यक्ष गाजीपुर अरूण कुमार (अपनी पूरी टीम के साथ) रथ यात्रा की पूरी रिपोर्टिंग (विडियो ग्राफी) के-मास न्यूज के आजमगढ़ जिला मीडिया प्रभारी रामसिंह, फूलपुर तहसील संवाददाता निशान्‍त गौतम, शाहगंज तहसील संवाददाता जितेंद्र कुमार व लालगंज तहसील संवाददाता डा रामसुंदर ने किया।

अम्बेडकर तिराहे पर संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीम राव आम्बेडकर जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रध्दा सुमन अर्पित करते राष्ट्रीय अध्यक्ष व उपस्थित पदाधिकारी
मंच कार्यक्रम में वक्ताओं के कड़ी में समाजसेवी कमला सिंह तरकस जिन्होंने संविधान की विशेषता को बताते हुए उपस्थित लोगों को बाबा साहब का कलेंडर व संविधान कि मिनी काव्य किताब वितरित कराया जिलाध्यक्ष आजमगढ़ ने गीत के माध्यम से लोगों को शिक्षा के लिए प्रेरित किया माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने संविधान की विशेषताओ को बताते हुए भारत सरकार से आग्रह किया है कि संविधान को सेलबस मे शामिल करके बच्चों को पढ़ाया जाय। कार्यक्रम का समापन जौनपुर जिला अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी ने करते हुए उपस्थित सभी लोगों का धन्यवाद दिया ।
जौनपुर जिले सभी पदाधिकारियों ने सभी बड़े जोस के साथ शामिल रहे महिलाओं ने कार्यक्रम जिला महिला अध्यक्षा अर्चना गौतम के साथ बड़ी संख्या में शामिल रही।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें