डायल 112 पुलिस प्रशासन के महत्वपूर्ण कार्यों की सराहना के साथ नुक्कड़ नाटक के जरिये जागरुकता

0
16

 

जनपद -म ऊ /थाना -चिरैयाकोट के अंतर्गत बाजार में नाटक नुक्कड़ का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक महोदय लखनऊ द्वारा संचालित 112 नम्बर के प्रति जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत समानांतर कला संस्थान द्वारा नाटक नुक्कड़ किया गया जिसमें कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया दिन हो या रात 112 नंबर आपके साथ, 112 का यह संदेश, अपराध मुक्त हो उत्तर प्रदेश, नाटक में दिखाया कि उत्तर प्रदेश पुलिस 24 घंटे लोगों की सुरक्षा सम्मान के लिए नारी सुरक्षा, नारी स्वालंबन, नारी सम्मान, नारी सशक्तिकरण के लिए तत्पर रहती है साथ ही, घरेलू हिंसा, लूटपाट, छिनैती, मारपीट, दुर्घटना, साइबर क्राइम, आदि से बचने के लिए 112 नंबर सक्रियता से काम करती है मुन्ना लाल यादव ने बताया कि यह कार्यक्रम जनपद मऊ में पुलिस अधीक्षक महोदय, प्रभारी निरीक्षक महोदय 112 के देखरेख में पूरे जनपद में कुल 27 कार्यक्रम किया जाना है, गीत के माध्यम से भी जागरूक किया गया 112 नंबर लगाना भाई की सुरक्षा को पाना, बहन की सुरक्षा को पाना, UPP जवनवां हमरे UP के शान,112 करे सम्मान। कार्यक्रम काफी सारा गया सुबाष, राजेश, सुरेंद्र, मनमोहन, राम प्रसाद, भावेश लाल , ऐश्वर्या, राम बृक्ष, 112 नंबर क्षेत्रीय पुलिस के साथ सैकड़ो लोगों ने नाटक नुक्कड़ का लाभ उठाया गया,, के मास न्यूज म ऊ, ब्लाक रानीपुर पत्रकार अमन राजभर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

17 − fourteen =