डीआईजी व एसपी, संदेश दिया कि जनता बेखौफ होकर त्योहार मनाए

0
33

 

आजमगढ़ : जिले की संवेदनशीलता को देखते हुए एहतियात के तौर पर डीआइजी और एसपी ने गुरुवार की शाम पुलिस फोर्स के साथ फरिहा में रूट मार्च किया। उन्होंने लोगों को शांति व्यवस्था कायम रखने के साथ ही आमजन में सुरक्षा का एहसास भी दिलाया। संदेश दिया कि जनता बेखौफ होकर त्योहार मनाए, पुलिस सुरक्षा के लिए तैयार है।
आगामी त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिले में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी चौकसी बरत रहे हैं। आगामी दिनों में मुहर्रम का त्योहार के मद्देनजर शुक्रवार की शाम लगभग चार बजे निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा चौक पर डीआइजी अखिलेश व एसपी अनुराग आर्य के नेतृत्व में रूट मार्च शुरू हुआ। फरिहा चौक से शुरू रूट मार्च खुदद्दतपुर, संजरपुर चौक, सरायमीर बाजार,खरेवा मोड़, फूलपुर बाजार पहुंचकर समाप्त हुआ। रूट मार्च में डीआइजी, एसपी के अलावा एसपी सिटी शैलेंद्र लाल, सीओ सदर रामस्वरूप बाजपेई, निजामाबाद थाना प्रभारी एस एन यादव फरिहा पुलिस चौकी करवाहक कुलदीप सिंह, रसीदगंज पुलिस चौकी प्रभारी शमशाद खान,गंभीरपुर थाना प्रभारी स्वतंत्रदेव गंभीरपुर उप निरीक्षक मुरारी मिश्रा,सरायमीर थाना प्रभारी विवेक पांडेय,सरायमीर थाना उप निरीक्षक संजय सिंह,फूलपुर थाना प्रभारी अनिल सिंह अपने-अपने थानों की फोर्स के साथ शामिल रहे।

In