गोविंद साहब मेला उद्घाटन समारोह में पत्रकारों के ऊपर किए जातिवाद की राजनीति

0
158

गोविंद साहब /अम्बेडकरनगर

अंबेडकर नगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र के पूरे भारत में प्रसिद्ध और पूर्वांचल का प्रसिद्ध मेला बाबा गोविंद साहब का मेला प्रति वर्ष लगभग महीने भर का लगता है ।इसके उद्धघाटन समारोह में जिला स्तर के शासन प्रशासन के लोग आते हैंऔर सभी का सम्मान होता है । प्रत्येक वर्ष हर वरिष्ठ नागरिक, प्रत्येक नेता और प्रत्येक पत्रकारों का सम्मान होता था सम्मान चाहे छोटा हो या बड़ा सम्मान तो सम्मान होता है ।लेकिन इस वर्ष भाजपा हाईकमान में पार्टी जिला अध्यक्ष और जिला पंचायत अध्यक्ष दोनों ने मिलकर ऐसी राजनीति किए कि पत्रकारों का भरे समाज में अपमानित कर दिया ।
आपको बता दें कि इस बार केवल आधा दर्जन से कम पत्र कार ही सम्मान से नवाजे गए। इतना ही नहीं उस क्षेत्र के लोकल पत्रकारों को भी नहीं सम्मान दिया गया और सम्मान पाने वाले में _ज्यादा तर ब्राह्मण पत्र कार ही थे।_ तो क्या कहा जाय भाजपा के ऐसे कारनामे को,और जब किसी चीज को हाइलाइट करना होता है ।तो इनको छोटा बड़ा नहीं दिखाई देता तब यह नहीं देखते किस बैनर के है किस पोर्टल के है तब फोन करके बुलाते हैं आज उनको इस बात की याद नहीं थी भाजपा को ओ भी पत्रकार याद नहीं है जिसको सूचना विभाग भी पत्रकार मानता है ।और जिलाधिकारी एंव पुलिस अधीक्षक भी अपने कार्यक्रम में बुलाते हैं भाजपा के हाईकमान को ऐसा करने में क्या मंशा थी ऐसे में पत्रकारों को खुद चाहिए ऐसे कार्यक्रमों में जाने से परहेज करें जहां पर पत्रकारों के ऊपर भी राजनीत हो।

In