अदरसपुर गांव में नवनिर्मित पंचायत भवन का भव्य हुआ उद्घाटन।

0
80

पूर्व राज्य मंत्री कृष्णमुरारी विश्वकर्मा ने फीता काटकर भव्य पंचायत भवन का लोकार्पण किया

आजमगढ़ जिले के मुहम्मदपुर ब्लाक के अदरसपुर गांव में नवनिर्मित पंचायत भवन का भव्य उद्घाटन हुआ। इससे पूर्व ग्राम प्रधान राजेश चौहान के नेतृत्व में नवनिर्मित पंचायत भवन में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन पूजन व सुन्दर काण्ड का पाठ किया गया, जिसमें सैकड़ो ग्रामीण इकट्ठा होकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। तत्पश्चात मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने पहुंचे पूर्व राज्य मंत्री कृष्णमुरारी विश्वकर्मा व विशिष्ट अतिथि सहप्रभारी बीजीपी दिल्ली पिछड़ा वर्ग मोर्चा मनोज कुमार चौहान,ने फीता काटकर भव्य पंचायत भवन का उद्घाटन किया। इस दौरान मीडिया से बातचीत में पूर्व राज्य मंत्री कृष्णमुरारी विश्वकर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश व प्रदेश निरंतर आगे बढ़ रहा है, हमारे देश के प्रधानमंत्री की दूरदर्शी सोच का नतीजा है कि आज हर ग्राम पंचायतो में पंचायत भवन का निर्माण कराया जा रहा है, जिससे की गांव के लोगो को इसी पंचायत भवन से सारी सुविधांए मिल सके, गांव के ग्रामीणो को सरकार की योजनाओ के लिए दर-दर भटकना न पड़े और न ही कही दूर जाना पड़े, ग्राम प्रधान राजेश चौहान की उन्होने सराहना करते हुए कहा कि युवा ग्राम प्रधान की सोच का नतीजा है कि इतनी जल्दी पंचायत भवन बनकर तैयार हो गया और गांव के लोगो को इस पंचायत भवन से लाभ मिल सकेगा। तो वहीं विशिष्ट अतिथि मनोज कुमार चौहान ने कहा कि पंचायती राज व्यवस्था के तहत केंद्र व प्रदेश सरकार कृतसंकल्पित है, इस पंचायत भवन के बन जाने से गांव के लोगो को ब्लाक का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा, सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अब इसी पंचायत भवन के छत नीचे उपलब्ध रहेगा। ग्राम प्रधान अदरसपुर राजेश चौहान ने आये हुए सभी अतिथियो व ग्राम वासियो का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गांव के विकास में वे कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगे, इस ग्राम पंचायत को बनाने में लगभग साढ़े 17 लाख की लागत आई है। गांव वालो को अब सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ के लिए ब्लाक पर नहीं दौड़ना पड़ेगा, हम सभी ग्राम वासियो के साथ मिलकर सारी सुविधाएं सही तरीके से यही से संचालित कर सकेंगे। इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी मुहम्मदपुर डॉ आराधना त्रिपाठी, ग्राम विकास अधिकारी श्री रामचंद्र राम ,रोजगार सेवक राजेश यादव प्रधान संघ अध्यक्ष श्री जियालाल यादव, जिला मिडिया प्रभारी प्रधान संघ श्री जाहिद खान, शर्मा प्रसाद, अशोक चौहान, राजपत चौहान, भुक्खल चौहान, जयराम चौहान, श्रीप्रकाश, बाबूराम, अंबिका चौहान, राजेंद्र चौहान, शंभू चौहान सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे।

In