सुरेश राजभर के नाम से जाना जायेगा उनके घर को जाने वाली रोड को

0
80

 

वाजिदपुर/ गाजीपुर जिला के ब्लॉक- मनिहारी, थाना- विरनो, ग्राम- वाजिदपुर को जाने वाली रोड को सुरेश राजभर के नाम से जाना जाएगा। आपको बताते चलें कि कुछ दिन पहले सुरेश राजभर शहीद हो गए। आज उनके घर कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर उनके घर श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे थे। इस मौके पर उन्होंने उनके घर को जाने वाले रोड सुरेश राजभर के नाम से जाना जाएगा तथा साथ ही साथ उनके नाम पर एक शहीद स्मारक बनवाने के लिए घोषणा की जिसमें उनका स्टेचू लगा होगा। इसके लिए जमीन उपलब्ध कराने के लिए उन्होंने साथ आए हुए एसडीएम जखनियां को निर्देशित किया कि जगह उपलब्ध कराएं। तथा वाजिदपुर के ग्राम प्रधान काशीनाथ राजभर को स्मारक बनवाने के लिए एस्टीमेट बनाकर भेजने के लिए निर्देशित किया। वे यहां पर सुरेश राजभर की माता उनकी पत्नी, बच्चे, बच्चियों एवं परिवार के सभी लोगों से मुलाकात किए और सभी को सांत्वना दिया। इसके बाद वहां से लखनऊ के लिए रवाना हो गए। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर के साथ-साथ एसडीएम जखनियां, सी ओ बिरनो, लेखपाल, सुरेश राजभर, काशीनाथ राजभर, राजेंद्र राम, शंभू कनौजिया आदि के साथ-साथ गांव के बहुत सारे लोग उपस्थित थे।

जय प्रकाश चंद्रा,
सब ब्यूरो चीफ, गाजीपुर

In