केंद्रीय मानवअधिकार सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय संदीप गौतम जी ने फीता काटकर वर्ल्ड कंप्यूटर सेंटर का किया उद्घाटन

0
561

खिल्लुपुर आजमगढ़ संजरपुर बाजार से दक्षिण दिशा में खिल्लुपुर एक छोटी सी बाजार है जहां पर कंप्यूटर वर्ल्ड का भव्य रूप से उद्घाटन केंद्रीय मानवअधिकार सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय संदीप गौतम द्वारा किया गया कंप्यूटर वर्ल्ड के संचालन कर्ता महेश कुमार व उनके सहयोगी दिलीप कुमार ने बताया की हमारे यहां समस्त बच्चों की ऑनलाइन पढ़ने हेतु सारी व्यवस्थाएं उपलब्ध है हमारे यहां बच्चों के लिए साइबर कैफे हर वक्त उपलब्ध रहेगा केंद्रीय मानवाधिकार सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में कंप्यूटर सेंटर खुलने से ग्रामीणों का विकास होगा बच्चे पढ़ेंगे और आगे बढ़ेंगे अपना खुशहाल जीवन यापन करेंगे कंप्यूटर वर्ल्ड सेंटर खुलने से ग्रामीणों में खुशहाली का माहौल बना हुआ है कंप्यूटर वर्ल्ड सेंटर में कुशल योग्य टीचरों द्वारा तथा प्रोजेक्टर द्वारा अनुभवी टीचर द्वारा पढ़ाई होती है जिससे ग्रामीण क्षेत्र शिक्षा के क्षेत्र में अग्रसर होगा मुख्य डायरेक्टर पूजा का कहना है कि हमें ग्रामीण क्षेत्रों को मजबूत बनाना है जिससे हर एक ग्रामीण अपने हक और अधिकार के बारे में जाने व यह जो दौर चल रहा है तथा जो आने वाला है हर एक कार्य कंप्यूटरीकृत होगा इसलिए हम समस्त ग्रामीणों से निवेदन करते हैं की कंप्यूटर शिक्षा अपने बच्चों को जरूर दीजिए उद्घाटन समारोह में उपस्थित केंद्रीय मानवअधिकार सेवा संगठन व के मास न्यूज़ के संपादक माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप गौतम व जिला आजमगढ़ के kmass news क्राइम ब्यूरो मनोज कुमार बौद्ध , तथा जिला सब ब्यूरो देवेंद्र कुमार, व हिंदी खबर के संवादाता दीपक भारती, संवाददाता अनिल कुमार, तथा पी आर इंडिया न्यूज़ के संवाददाता अजय कुमार, और केंद्रीय मानवअधिकार सेवा संगठन के उत्तर प्रदेश जनसंपर्क अधिकारी रामनिवास गौतम तथा संजय जी, व चंदन मास्टर, ऋषिराज मास्टर तथा जगजीवन पुर के ग्राम प्रधान अवधेश जी तथा ग्रामीण क्षेत्र के समस्त सम्मानित व्यक्ति उपस्थित रहे

महेश कुमार की रिपोर्ट

In