डॉ भीम राव अम्बेडकर जन कल्याण समिति बनबहां सिरखिनपुर द्वारा आयोजित किया गया अम्बेडकर जयंती समारोह

0
138

दोस्त पुर /अखंड नगर सुल्तानपुर / दिनांक 21/04/24 को ग्राम सभा सिरखिन पुर में डाक्टर भीम राव अम्बेडकर जन कल्याण समिति बनबहां सिरखिनपुर के द्वारा बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की 133वीं जयंती समारोह का कार्यक्रम आयोजित कर बाबासाहेब के विचारों पर प्रकाश डाला गया। समिति के अध्यक्ष एवं ग्राम प्रधान रंजीत कुमार गौड़ तथा सदस्यों द्वारा बड़े पैमाने पर यह कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आए मिशन गायक एवं गायिका रविराज बौद्ध तथा प्रीति बौद्ध जी द्वारा बाबा साहब के मिशन एवं उनके जीवन संघर्षों के बारे में गीत प्रस्तुत कर समाज को जागरूक करने का प्रयास किया गया । उसी की कड़ी में कार्यक्रम में उपस्थित लाल मोहन बौद्ध, डॉ रामराज भास्कर इंजीनियर कृष्ण चंद्र भारती आदि लोगों द्वारा समाज को जागरूक करने का काम किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत बुद्धांकुर भीम ज्योति सेवा संस्थान मीरपुर प्रतापपुर सुल्तानपुर के बौद्धाचार्य एवं समिति के मीडिया प्रभारी तथा केमास न्यूज नेटवर्क सुल्तानपुर के सब ब्यूरो राम सकल गौतम ने तिसरण पंचशील करके किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व अध्यापक माननीय रामबली गौतम ने किया। मंच पर उपस्थित अध्य्क्ष एवं सदस्य द्वारा बाबा साहब तथा बुद्ध भगवान की फोटो पर फूल और माला चढ़ा कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष रंजीत गौड़, उपाध्यक्ष हरी राम मिस्त्री , कोषाध्यक्ष रबिंद्र कुमार गौतम पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी, संचालक का काम कर रहे बुद्धांकुर भीम ज्योति सेवा संस्थान मीरपुर प्रताप पुर के सलाहकार अध्यापक प्रह्लाद बौद्ध ,बुद्धांकुर भीम ज्योति सेवा संस्थान मीरपुर प्रताप के अध्यक्ष निर्मल बौद्ध, उपाध्यक्ष जयंती प्रसाद,तथा रामपुर बुद्ध विहार धवरूआ अम्बेडकर नगर के संस्थापक इंजीनियर कृष्ण चंद्र भारती, अध्यापक राम नयन, अध्यापक राम नायक, अध्यापक अतुल नाग, तमाम अध्यापक गण, संजय कुमार एडवोकेट, सुरेन्द्र कपूर एडवोकेट के साथ उपस्थिति सभी अधिवक्ता गण, राम जीत प्रधान अध्यक्ष बाबा साहब जन कल्याण समिति अखंड नगर, चंद्रिका प्रसाद अध्यक्ष डॉ अम्बेडकर जन कल्याण समिति बनगवांडीह , के मास न्यूज सुल्तानपुर चीफ ब्यूरो मंत्री कुमार , ग्राम प्रधान हरपुर हरी राम कन्नौजिया,उदय भान ग्राम प्रधान बरामद पुर, अरविन्द कुमार राजभर ग्राम प्रधान बेलवाई माधोपुर, महेंद्र कुमार प्रधान अलाउद्दीन पुर, सत्य प्रकाश गौतम पूर्व प्रधान अलाउद्दीन पुर, राम अवध पूर्व प्रधान पाराबासू पुर सहित तमाम गणमान्य ग्राम प्रधान गण, केंन्द्रीय मानवाधिकार सेवा संस्थान नई दिल्ली की ब्लाक अध्यक्ष अखंड नगर बुद्धि राम पेंटर एवं तमाम सम्मानित अध्यापक एवं अधिकारी गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में भारी संख्या में क्षेत्रीय जनमानस की उपस्थिति सराहनीय रही। कार्यक्रम में मुख्य भूमिका अध्यापक शैलेश कुमार गौतम की रही । इस अम्बेडकर जयंती में सदस्य दीपक दिलदार, अजय कुमार, अनुराग, प्रदीप कुमार, नंदन बाबू, प्रदीप कुमार, अमित कुमार, कुलदीप, अमरजीत, अर्जुन, विकास, रामावतार, हरिश्चंद, गंगा राम, प्रमोद कुमार, अभिषेक, रामासरे , भगेलू राम, राकेश कुमार, विमल कुमार तथा गांव के सभी सम्मानित लोग माता एवं बहनों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

के मास न्यूज पत्रकार सत्य प्रकाश दोस्तपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

3 × 5 =