रौवर्स रेंजर के अन्तर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्रों का प्रदर्शन, मेडल भी दिये गये

0
7

महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय का प्रथम दो दिवसीय विश्वविद्यालय समागम के दूसरे दिन रामदेव मेमोरियल पी जी कॉलेज रानीपुर रजमो के प्रांगण मे बृहस्पतिवार को महाविद्यालय के रोवर्स /रेंजर्स ने मार्चपास्ट, वर्दी , पोस्टर,निबंध ,भाषण,क्विज ,इकोरेस्,टोरेशन ,व्याख्यान,तम्बू ,लोक नृत्य, लोकगीत एवं झांकी
आदि प्रतियोगिताए में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को शील्ड व मेडल देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर प्रेमचंद यादव बी एड विभाग मालटारी एवं संचालन सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त नौशाद अली सिद्दीकी ने किया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में प्रो सर्वेश पांडेय प्राचार्य डीएवी पी जी कॉलेज आजमगढ़ ने कहाकि रोवर्स रेंजर्स का मुख्य उद्देश्य बच्चों में श्रम के प्रति जागरूकता लाना है, क्योंकि श्रम ही मूल है। रोवरिंग अनुशासन भी सिखाता है।
जितना भी कौशल आपने सीखा है यह आपके जीवन में हर जगह काम आएगा,
कार्यक्रम प्रभारी डीसी यादव ने कहाकि कम समय में कार्यक्रम रखना और उसे सफल बनाना मेरे लिए गौरव की बात है, ।
इस अवसर पर प्रोफेसर जेड एस अली अध्यक्ष विश्वविद्यालय शिक्षक संघ, ,प्रो इंद्रजीत महामंत्री शिक्षक संघ विश्वविद्यालय शिक्षक संघ, डॉ शशी कुमार मिश्रा पूर्व संयोजक रोवर्स रेंजर्स आजमगढ़ ,डॉ सफीउज्जमा ,डी सी यादव महाविद्यालय प्रभारी ,
डॉ सौरभ श्रीवास्तव प्राचार्य पीजी कॉलेज निज़ामाबाद , आर के गुप्ता,डा घनश्याम दुबे, डॉ आदित्य सिंह ,डॉ राजेश कुमार, अवधेश यादव, अखिलेश चौहान,बरखू चौहान,माया सिंह,शैलेश, रविन्द्र राम,अनिल यादव, दिनेश कुमार,संजय चौहान, अमर चौहान,सादिक ,मनीष कुमार,राजेश यादव आदि लोग उपस्थित थे।
रामदेव मेमोरियल पीजी कॉलेज रानीपुर रजमो कॉलेज के प्राचार्य डॉ अमरनाथ यादव ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

3 × 5 =