रास्ते व गलियों में जमा हुआ बारिश का पानी, ग्राम प्रधान नहीं देते ध्यान

0
140

गाजीपुर/जनपद के मनिहारी ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा खड़बा खातिरपुर में रास्ते व गलियों में जमा हुआ बारिश का पानी, ग्राम प्रधान नहीं देते ध्यान। प्राप्त जानकारी के अनुसार आपको बताते चलें कि, जहां बिना मौसम बारिश होने की वजह से ग्राम सभा के अनुसूचित बस्ती में तमाम गलियों में बारिश का पानी इकट्ठा हो गया है। जिसकी वजह से ग्रामीण उसी पानी में आने जाने को मजबूर है। गांव वालों का कहना जब ग्राम प्रधान से शिकायत किया गया तो केवल आश्वासन देते रहते हैं। यह वाक्या पिछले 15 साल से चला आ रहा है, जो भी प्रधान हुआ ग्रामीण गुहार लगाते रहे लेकिन किसी ग्राम प्रधान ने केवल आश्वासन पर आश्वासन देते हैं, और कार्यकाल समाप्त होने के बाद एक दूसरे पर दोषारोपण लगाते रहते हैं कि, हमें समय नहीं मिला कि हम कार्यों को करवापातें। वर्तमान प्रधान से भी यह बात की गई तो, उनका भी कहना था कि हम बाद में बनवा देंगे वही गांव में नालियां कचरे से भरी पड़ी हैं। सफाई कर्मी नदारत हैं, ग्राम प्रधान इसकी सुधि नहीं ले रहे हैं। ग्रामीण परेशान है। तमाम प्रकार की गंदगी भरने के वजह से ग्रामीण बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं, साफ सफाई की समुचित व्यवस्था न होने के कारण लोग परेशान हैं। और जल जमाव में आने जाने को मजबूर है। वही सचिवालय की बात करें तो, सचिवालय में सहायक पंचायत अधिकारी ने बताया कि यहां पर हमें कोई सुविधा नहीं दी गई है, मैं 10:00 बजे से 5:00 बजे तक अपनी ड्यूटी करती हूं। ग्राम सचिवालय पर ग्रामीणों का कब्जा है, छत के ऊपर सरसों फैलाई गई है, रूम में ग्रामीण अपना दोपहिया वाहन रखते हैं, व सोते हैं, उठते बैठते हैं, मना करने पर दबंगई दिखाते हैं।

जय प्रकाश चंद्रा
ब्यूरो चीफ, के मास न्यूज, गाजीपुर

In