तीन दिवसीय ब्लाक स्तरीय बालक-बालिका खेलकूद प्रतियोगिता ब्लाक स्काउट मास्टर एवं खेल प्रभारी सन्तोष कुशवाहा की देखरेख में हुई संपन्न

0
204

मनिहारी/गाजीपुर जिला के मनिहारी ब्लाक में बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं शैक्षिक समारोह के अन्तर्गत तीन दिवसीय ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता ब्लाक स्काउट मास्टर एवं खेल प्रभारी सन्तोष कुशवाहा की देखरेख में बालक-बालिका एथलेटिक्स प्रतियोगिता दौड़, कूद, फेक, एवं कुश्ती, बैडमिन्टन एवं वॉलीबाल प्रतियोगिता हुई सम्पन्न। जिसमें दौड़ प्राथमिक बालक वर्ग 50 मीटर में जयचन्द्र किशोर चन्द्र न्याय पंचायत मौधिया प्रथम तथा रवि न्याय पंचायत मसऊदपुर द्वितीय तथा अनुप यादव न्याय पंचायत सिखड़ी तृतीय स्थान प्राप्त किया, बालक वर्ग 100 मीटर में जयचन्द्र किशोर चन्द्र न्याय पंचायत मौधिया प्रथम तथा विवेक न्याय पंचायत गुरैनी द्वितीय तथा राज करिमुल्लाहपुर न्याय पंचायत मसऊदपुर तृतीय स्थान प्राप्त किया । बालक वर्ग 200 मीटर में कवि न्याय पंचायत नियांव प्रथम तथा गणेश न्याय पंचायत मसऊदपुर द्वितीय तथा अमन यादव न्याय पंचायत सराय गोकुल तृतीय स्थान प्राप्त किया । प्राथमिक बालक वर्ग 400मीटर में गणेश न्याय पंचायत मसऊदपुर प्रथम तथा मौधिया न्याय पंचायत द्वितीय तथा रविपाल न्याय पंचायत नियांव तृतीय स्थान प्राप्त किया । प्राथमिक बालिका वर्ग 50 मीटर में सोलोनी न्याय पंचायत गुरैनी प्रथम तथा रागनी न्याय पंचायत नियांव द्वितीय तथा कुमारी अंशिका न्याय पंचायत सुजनीपुर तृतीय स्थान प्राप्त किया ।100 मीटर में अमृता न्याय पंचायत भदौरा प्रथम तथा सलोनी न्याय पंचायत गुरैनी द्वितीय तथा कुमारी प्रशंसा यादव न्याय पंचायत सिखड़ी तृतीय स्थान प्राप्त किया । 200 मीटर में निशू यादव न्याय पंचायत सरायगोकुल प्रथम तथा पिकीं यादव न्याय पंचायत पहेतिया द्वितीय तथा कुमारी अर्चना न्याय पंचायत गुरैनी तृतीय स्थान प्राप्त किया । 400 मीटर में कु0 अंशु यादव न्याय पंचायत नियाव प्रथम तथा श्वेता दूबे न्याय पंचायत सुजनीपुर द्वितीय तथा कुमारी अंजली राजभर न्याय पंचायत मनिहारी तृतीय स्थान प्राप्त किया । लम्बी कूद प्राथमिक बालक वर्ग में रंयक चौहान न्याय पंचायत नियांव प्रथम तथा सूर्यप्रताप राजभर न्याय पंचायत मनिहारी द्वितीय तथा रितेश न्याय पंचायत युशुफपुर तृतीय स्थान प्राप्त किया । लम्बी कूद प्राथमिक बालिका वर्ग में कु0 काजल न्याय पंचायत नियांव प्रथम तथा अर्चिता न्याय पंचायत हंसराजपुर द्वितीय तथा सलोनी न्याय पंचायत गुरैनी तृतीय स्थान प्राप्त किया। दौड़ उच्च प्राथमिक बालक वर्ग 100 मीटर में रीशू न्याय पंचायत नियांव प्रथम तथा शिवा कुमार न्याय पंचायत सुजनीपुर द्वितीय तथा समीर न्याय पंचायत कटघरा तृतीय स्थान प्राप्त किया उच्च प्राथमिक बालक वर्ग 200 मीटर में कृष्णा न्याय पंचायत नियांव प्रथम तथा राजू चौहान न्याय पंचायत सरायगोकुल द्वितीय तथा प्रेम राजभर न्याय पंचायत मनिहारी तृतीय स्थान प्राप्त किया। उच्च प्राथमिक बालक वर्ग 400 मीटर में साहिल गुप्ता पंचायत नियांव प्रथम तथा विजय न्याय पंचायत हंसराजपुर द्वितीय तथा संदीप बनवासी न्याय पंचायत सुजनीपुर तृतीय स्थान प्राप्त किया । 600 मीटर में रीशू राजभर न्याय पंचायत नियांव प्रथम तथा करन बनवासी न्याय पंचायत सुजनीपुर द्वितीय तथा अर्जुन न्याय पंचायत यूसुफपुर तृतीय तथा रिले दौड़ 4×100 मीटर में न्याय पंचायत नियांव प्रथम, न्याय पंचायत यूसुफपुर द्वितीय तथा न्याय पंचायत सुजनीपुर तृतीय स्थान प्राप्त किया। दौड़ उच्च प्राथमिक बालिका वर्ग 100 मीटर में किरन न्याय पंचायत युसूफपुर प्रथम तथा ज्योति राजभर न्याय पंचायत मनिहारी द्वितीय तथा नेहा यादव न्याय पंचायत पहेतिया तृतीय स्थान प्राप्त किया, उच्च प्राथमिक बालिका वर्ग 200 मीटर में किरन न्याय पंचायत यूसुफपुर (खुटहन) प्रथम तथा खुशवू प्रजापति न्याय पंचायत भदौरा द्वितीय तथा सानिया न्याय पंचायत पहेतिया तृतीय स्थान प्राप्त किया । उच्च प्राथमिक बालिका वर्ग 400 मीटर में अंशू यादव न्याय पंचायत नियांव प्रथम तथा सीमा राजभर न्याय पंचायत पहेतिया द्वितीय तथा नेहा न्याय पंचायत मसऊदपुर तृतीय स्थान प्राप्त किया । 600 मीटर में सुष्मीता न्याय पंचायत नियांव प्रथम तथा खुशी यादव न्याय पंचायत पहेतिया द्वितीय तथा कुमारी अंशीका न्याय पंचायत सुजनीपुर तृतीय स्थान प्राप्त किया, उच्च प्राथमिक बालक वर्ग रिले दौड़ 4×100 मीटर में न्याय पंचायत नियांव प्रथम, न्याय पंचायत मनिहारी द्वितीय स्थान प्राप्त किया । उच्च प्राथमिक बालिका वर्ग रिले दौड़ 4×100 मीटर में न्याय पंचायत सुजनीपुर प्रथम, न्याय पंचायत युसुफपुर द्वितीय स्थान तथा न्याय पंचायत सुजनीपुर तृतीय स्थान प्राप्त किया । लम्बी कूद उच्च प्राथमिक बालक वर्ग में अमन न्याय पंचायत हंसराजपुर प्रथम तथा अनिकेत कुमार न्याय पंचायत सुजनीपुर द्वितीय तथा साहिल गुप्ता न्याय पंचायत नियांव तृतीय स्थान प्राप्त किया । लम्बी कूद उच्च प्राथमिक बालिका वर्ग में कु0ज्योति न्याय पंचायत मनिहारी प्रथम तथा अराधना न्याय पंचायत हंसराजपुर द्वितीय तथा रिया शर्मा न्याय पंचायत सुजनीपुर तृतीय स्थान प्राप्त किया । ऊँची कूद उच्च प्राथमिक बालक वर्ग में अमन एवं अंकित न्याय पंचायत हंसराजपुर प्रथम तथा अंकित कुमार न्याय पंचायत द्वितीय तथा साहिल न्याय पंचायत नियांव तृतीय स्थान प्राप्त किया । ऊँची कूद उच्च प्राथमिक बालिका वर्ग में अराधना न्याय पंचायत हंसराजपुर प्रथम तथा ज्योति दूवे न्याय पंचायत सुजनीपुर द्वितीय तथा चाँदनी न्याय पंचायत नियांव तृतीय स्थान प्राप्त किया। चक्का फेंक उच्च प्राथमिक बालक वर्ग में चन्द्रकेश एंव न्याय पंचायत मनिहारी प्रथम तथा शिवम कुमार न्याय पंचायत गुरैनी द्वितीय तथा पियुष न्याय पंचायत सुजनीपुर तृतीय स्थान प्राप्त किया । चक्का फेंक उच्च प्राथमिक बालिका वर्ग में प्रतिमा न्याय पंचायत मनिहारी प्रथम तथा रानी राजभर न्याय पंचायत हंसराजपुर द्वितीय स्थान प्राप्त किया । गोला फेंक उच्च प्राथमिक बालक वर्ग में चन्द्रकेश एंव न्याय पंचायत मनिहारी प्रथम तथा सोनू न्याय पंचायत यूसुफपुर द्वितीय तथा शिवम कुमार न्याय पंचायत गुरैनी तृतीय स्थान प्राप्त किया । गोला फेंक उच्च प्राथमिक बालिका वर्ग में लक्ष्मी कुशवाहा न्याय पंचायत सुजनीपुर प्रथम तथा प्रिति कुमारी न्याय पंचायत मनिहारी द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कुश्ती बालक वर्ग 25से 30 किलों भार में अंकुश न्याय पंचायत मनिहारी प्रथम तथा मुकेश बासफोर न्याय पंचायत सिखड़ी द्वितीय स्थान प्राप्त किया, 30 से 35 किलों भार में अभिषेक कुमार न्याय पंचायत सुजनीपुर प्रथम तथा विकास कुमार न्याय पंचायत सुजनीपुर द्वितीय स्थान प्राप्त किया, 35 से 40 किलों भार में सलामत न्याय पंचायत मनिहारी प्रथम तथा विवेक भारद्वाज न्याय पंचायत नियांव द्वितीय स्थान प्राप्त किया, 40 से 45 किलों भार में राकेश बासफोर पंचायत नियांव प्रथम तथा अभिषेक राजभर न्याय पंचायत सिखड़ी द्वितीय स्थान प्राप्त किया, 45 से 50 किलों भार में सोनू न्याय पंचायत यूसुफपुर प्रथम तथा मुकेश मंजीत कुमार न्याय पंचायत सुजनीपुर द्वितीय स्थान प्राप्त किया, कुश्ती बालिका वर्ग 35से 40 किलों भार में शिवानी न्याय पंचायत मनिहारी प्रथम तथा 40 से 50 किलों भार वर्ग में लक्ष्मी न्याय पंचायत सुजनीपुर प्रथम स्थान प्राप्त किया। बैडमिंटन उच्च प्राथमिक बालक वर्ग एकल में सत्यम न्याय पंचायत सुजनीपुर प्रथम तथा शुभम राजभर न्याय पंचायत मनिहारी द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा बालिका वर्ग एकल में अंजली कुशवाहा न्याय पंचायत सुजनीपुर प्रथम तथा रानी राजभर न्याय पंचायत हंसराजपुर द्वितीय स्थान प्राप्त किया, बेडमिंटन उच्च प्राथमिक बालक वर्ग डबल में न्याय पंचायत यूसुफपुर प्रथम तथा न्याय पंचायत नियांव द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा बालिका वर्ग डबल में न्याय पंचायत सुजनीपुर प्रथम तथा न्याय पंचायत नियांव द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वॉलीबाल उच्च प्राथमिक बालक वर्ग में न्याय पंचायत नियांव प्रथम, तथा न्याय पंचायत गुरैनी द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा बालिका में न्याय पंचायत सुजनीपुर प्रथम तथा न्याय पंचायत मनिहारी द्वितीय स्थान प्राप्त किया। ब्लाक स्काउट मास्टर एवं खेल प्रभारी सन्तोष कुशवाहा ने बताया कि कबड्डी तथा खो-खो की खेल प्रतियोगिता दिनांक 17-10-2022 को न्याय पंचायत सिखड़ी, यूसुफपुर, सुजनीपुर, कटघरा, मौधिया, सुरहुरपुर, हंसराजपुर तथा 18-10-2022 को न्याय पंचायत- सरायगोकुल, पहेतियां, नियांव, मनिहारी, भदौरा, गुरैनी, मसऊदपुर की खेल प्रतियोगिता पूर्व माध्यमिक विद्यालय कन्या मनिहारी के खेल मैदान पर होगी।

जय प्रकाश चंद्रा,
ब्यूरो चीफ, के मास न्यूज, गाजीपुर

In