कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय को व्यापारियों ने क्लासरूम के लिए पंखे दिए

0
159

गाजीपुर। जनपद के जखनियां तहसील अंतर्गत कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय सब्जी मंडी जखनियां में क्लासरूम के लिए व्यापारियों ने पंखे दिए। आपको बताते चलें, कि जखनियां के व्यापारियों द्वारा जिला अध्यक्ष प्रमोद वर्मा के नेतृत्व में कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय सब्जी मंडी जखनियां के प्रधानाध्यापक शीला सिंह को छः सीलिंग फैन भेंट किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने कहा की कंपोजिट विद्यालय में बिजली के खराबी के कारण कई पंखे जल गए थे, बच्चे भीषण गर्मी में पढ़ाई कर रहे थे, जिसकी सूचना जब हमें प्राप्त हुई तब तत्काल भीषण गर्मी को देखते हुए अपने सम्मानित व्यापारियों के सहयोग से विद्यालय के हर कमरे में पंखे का इंतजाम किया गया। वर्मा ने कहा यह विद्यालय बाजार के सेंटर में है। तथा इस विद्यालय का ग्राम प्रधान नंदू गुप्ता के द्वारा सुंदरीकरण कराया जाएगा। साथ ही साथ सम्बंधित अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से बात करके इस विद्यालय को उत्कृष्ट विद्यालय बनाने का प्रयास किया जाएगा। वर्मा ने कहा हम व्यापारियों की हमेशा पहली प्राथमिकता रहती है की जखनियां का विकास हो, जिसके लिए हम प्रयासरत भी रहते हैं। जखनियां के जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के कारण आज जखनियां बाजार की यह दुर्दशा है। फिर भी जितना प्रयास करके यहां विकास के कार्य हो सकते हैं उसके लिए हम सभी संघर्षरत रहेंगे। इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अशोक गुप्ता, समाजसेवी कैलाश वर्मा, व्यापार प्रकोष्ठ मंडल अध्यक्ष विजय गुप्ता, उद्योग व्यापार मण्डल महामंत्री अशोक जायसवाल, अमीन अंसारी, मनोज वर्मा, आदिल अंसारी, मुकेश वर्मा, गोपाल मद्धेशिया, अनिल मौर्य, विद्यालय स्टाफ शीला सिंह, कैलाश सिंह यादव, चिंता देवी, बब्बन गुप्ता, अजय प्रजापति, नीतू यादव, मीरा देवी, शकुंतला सिंह, कुसुम देवी, अजय विक्रम आदि लोग मौजूद रहे।

जय प्रकाश चंद्रा
ब्यूरो चीफ के मास न्यूज, गाजीपुर

In