ब्लॉक मोहम्मदपुररा रामकेरत्र स्वर्गीय मंगरु ग्राम शिवराजपुर पोस्ट बिंद्रा बाजार थाना गंभीरपुर जिला आजमगढ़ का निवासी था जो की काफी दिनों से शुगर के बीमारी से पीड़ित था घर की हालत अच्छी ना होने के कारण उपचार में कमी हो गई हालत गंभीर हो जाने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदपुर ले जाया गया वहां के डॉक्टरों ने भी जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिए जिला अस्पताल में चार-पांच घंटे उपचार किया गया वहां के डॉक्टरों ने भी बीएचयू के लिए रिफर कर दिए घरवाले कोई उम्मीद ना हो पाने के कारण वापस घर ले आए घर पर कुछ घंटे बाद ही रामकेर की मृत्यु हो गई मृतक रामकेर कीउम्र (34) वर्ष जिसके दो बच्चे एक की उम्र ( 8 ) वर्ष और दूसरों की उम्र (5) वर्ष है परिवार का मुखिया होने के कारण रामकेर के ऊपर सारी जिम्मेदारी थी रामकेर की मृत्यु हो जाने के कारण मानो घरवालों के ऊपर पहाड़ गिर पड़ा है उसकी पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है उसके घर जो भी जा रहा है वह यही कह रहा है कि अब इन लोगों का क्या होगा जो भी लोग आ रहे हैं उनका यही कहना है कि इनकी परिवार की जिंदगी अब बदहाल स्थिति में गुजरेगी लोगों का कहना है कि इनके लिए सरकार कोई कदम उठाए इनके परिवार को सुचारू रूप से चलाने के लिए सरकार कुछ करें