RK पुरम में डबल मर्डर केस में पुलिस ने पाँच को गिरप्तार किया

0
102

दिल्ली :दिल्ली के आर के पुरम (R.K Puram) की अम्बेडकर कॉलोनी में रविवार तड़के हुई दो बहनों की सनसनी हत्या मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनकी पहचान किशन चौधरी (27) और गणेश स्वामी (39) के रूप में हुई है. मामले में अब तक कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, इससे पहले रविवार को अर्जुन, मिकेल और देव को गिरफ्तार किया गया था.दिल्ली पुलिस ने सोमवार सुबह एक ट्वीट कर लिखा, “दिल्ली में 2 महिलाओं की गोली मारकर हत्या मामले में 2 और आरोपी किशन (27) और गणेश स्वामी (39) को गिरफ्तार किया गया है. मामले में अब तक कुल 5 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं.”बता दें दिल्ली के अंबेडकर बस्ती इलाके में पैसे के लेन-देन के एक संदिग्ध मामले में कथित रूप से दो बहनों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मृतक महिलाओं की पहचान पिंकी (30) और ज्योति (29) के रूप में हुई, जिन्हें गोली लगने के बाद अस्पताल ले जाया गया, लेकिन दोनों ने दम तोड़ दिया. पुलिस के अनुसार, रविवार सुबह दो दर्जन से अधिक लोग अंबेडकर बस्ती स्थित पीड़िता के आवास पर पहुंचे थे, इस दौरान हमलावर उनके भाई ललित की तलाश कर रहे थे, क्योंकि ललित ने हमलावर देव से 15 हज़ार रुपए उधार लिए थे जिन्हें वह समय पर नहीं चुका पाया था. हमलावारों को घर पर देख ललित भाग गया और इससे नाराज होकर हमलावरों ने जानबूझकर उसकी दोनों बहनों को गोली मार दी.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गोलीबारी की घटना में शामिल आरोपियों के अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. वहीं घटना को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दो महिलाओं की हत्या पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि अगर आम आदमी पार्टी सरकार के पास शहर की कानून-व्यवस्था पर नियंत्रण होता तो दिल्ली सबसे सुरक्षित जगह होती. दूसरी ओर, भारतीय जनता पार्टी की नेता और केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि यह घटना व्यक्तिगत दुश्मनी का परिणाम है.

In