फरिहा:तहसील निजामाबाद के सभी केंद्रीय मानवअधिकार संगठन नई दिल्ली के पदाधिकारी फरिहा रेलवे क्रॉसिंग के समीप केंद्रीय मानवाधिकार सेवा संगठन नई दिल्ली के वरिष्ठ पदाधिकारी वाराणसी मंडल प्रभारी श्री लक्ष्मीकांत कौशल जी अथवा जिला सह मीडिया प्रभारी मनोज कुमार जी के संयोजन से सभी पदाधिकारियों की कमियों एवं कुछ नई जानकारियां देते हुए कहां की हमारे केमास संगठन के सभी पदाधिकारी को इस देश में हो रहे अत्याचार एवं मजलूमो का सहयोग करना चाहिए एवं सभी लोगों को सम्मानजनक अथवा संवैधानिक तरीके से एकजुट रहने का आवाहन करने को संगठन के आयोजनों में शामिल होने को बताया
केंद्रीय मानव सेवा संगठन नई दिल्ली के पदाधिकारी श्री लक्ष्मीकांत कौशल जी ने बताएं की दुनिया में कोरोना वायरस को लेकर बहुत सी समस्याएं एवं आपदा के रूप में देखी जा रही हैं अथवा इसको एक समाज सेवा के रूप में सबको सही जानकारी देने में सहयोग करें जिससे लोगों के बीच एक हौसला एवं साहस मिलेगा!!
केंद्रीय मानव सेवा संगठन नई दिल्ली निजामाबाद तहसील सभी पदाधिकारी उपस्थित थे, जिसमें तहसील उपाध्यक्ष अशोक बौद्ध जी, ब्लॉक अध्यक्ष रानी की सराय दिनेश गौतम जी, तहसील मीडिया प्रभारी अरुण कुमार जी, तहसील सचिव अभिषेक कुमार जी, जिसमें के मास न्यूज़ के न्यूज़ रिपोर्टर मिस्टर राजहिन्द आर्या जी उपस्थित थे!