खंड विकास अधिकारी ने प्रधान के विरुद्ध जनसूचना देने से किया आना कानी

0
126

दोस्त पुर/ अखंड नगर । मामला ग्राम पंचायत धर्मापुर विकास खंड अखंड नगर का है। आपको बताते चले कि ग्राम पंचायत धर्मा पुर में तीन राजश्व गांव जफर पुर, धर्मा पुर और गोपाल पुर है। कुछ बिन्दुओं को लेकर प्रार्थी सत्य प्रकाश द्वारा ग्राम प्रधान के द्वारा किए गए कार्यों की जनसूचना जनवरी महीने में 19/01/24 को जनसूचना अधिकारी/खण्ड विकास अधिकारी से मांगा गया था, लेकिन आज तक कोई सूचना विभाग द्वारा नही दी गई । प्रार्थी एक आम सदस्य की कटेगिरी मे आता है । इस सूचना को सूचना अधि कृत अधिकारी द्वारा क्यों टाला जा रहा है? क्या इसमें ग्राम प्रधान ,पंचायत सचिव व खंड विकास अधिकारी की मिली भगत तो नहीं है। जिससे तथ्य को छुपाया जा रहा है।जो कि ग्राम पंचायत की विकास में बाधक तथा आम आदमी के अधिकारों का हनन है। ।अगर ऊपर के अधिकारियों द्वारा इस तरीके से किया जाता है तो गांव के विकास की योजनाएं जनता तक पहुंचीं या नहीं इसकी जानकारी आम जनता को कैसे होगी।क्या किसी आम आदमी के द्वारा यह पूछने का अधिकार नहीं है अगर हैं तो विस्तृत जानकारी दिया जाना चाहिए। , क्या सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी केवल ग्राम प्रधान को ही होना चाहिए, क्या जनता को इसका अधिकार नहीं है ।

के मास न्यूज पत्रकार दोस्त पुर।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

thirteen − eight =