आजमगढ़ निजामाबाद तहसील क्षेत्र के फरिहा चौक से मोहम्मदपुर रोड मात्र 200 मी 0 की दूरी पर जीवन ज्योति कोचिंग सेंटर आज भव्य तरीके से मनाया गया है टीचर डे वहां पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ नांदलाल यादव ने सभी बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आप लोग वर्तमान समय के कर्णधार हैं आप लोग जितनी मेहनत से शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं आप लोगों को एक ना एक दिन अच्छी सफलता ग्रहण होगी वहीं पर उपस्थित विशिष्ट अतिथि मनोज कुमार kmass news के क्राइम ब्यूरो ने कहा कि बच्चे एक कोरे कागज की तरह होते हैं जिसमें अध्यापक अपने सुनहरे अच्छे से लिख कर उस पर पूरा भविष्य निर्भर करते हैं ऐसे गुरु के आज्ञा का पालन करना और उनके बताए मार्ग पर चलने के लिए आप लोग हमेशा तात्पर्य और यह समय जो आप लोगों का समय है इस समय सिर्फ शिक्षा ही शिक्षा पर ध्यान दीजिए आप लोग जितना ही शिक्षक ग्रहण करेंगे आगे चलकर आने वाले समय में आपको एक अच्छी ऊंचाइयों पर यह शिक्षा ले जाएगी जहां से आप अपने पूरे भविष्य को संवारने का काम करेंगे साथ ही साथ अपने गांव अपने बाजार अपने शहर का नाम भी रोशन करेंगे वहीं पर उपस्थित जीवन ज्योति कोचिंग सेंटर के प्रबंधक अमित ने कहा कि हम यह अपने कोचिंग के माध्यम से एक नारा देते हैं सफलता ही जिद है हम हर बच्चों के साथ एक अच्छा सुनहरा सा भविष्य देखते हैं जिससे हर बच्चा पर एक उम्मीद थी टिकी रहती है कि यह बच्चा आगे चलकर आईएएस पीसीएस डॉक्टर इंजीनियर बनेंगे तो हमारी कोचिंग के साथ-साथ अपने गांव अपने बाजार का नाम रोशन करेंगे इसलिए हम ज्यादा से ज्यादा इस क्षेत्र के बच्चों को एक अच्छी शिक्षा की व्यवस्था देने के लिए हम और हमारे साथ मास्टर गढ़ लोग दिन रात मेहनत करते रहते हैं वहां पर उपस्थित मास्टर राकेश यादव ने कहा कि आज शिक्षा दिवस के अवसर पर हम लोग यह संकल्प लें के हम लोग रोज अच्छी तरीके से शिक्षा ग्रहण करेंगे और अपने भविष्य में एक अच्छा जगह को कवर कर एक मिसाल पेश करेंगे वहां पर उपस्थित हिंदी के टीचर उमाकांत यादव ने कहा कि विद्या एक ऐसा धन है जो कभी भी किसी भी समय आदमी को निराश नहीं करती हम सभी बच्चों को शिक्षा एक ऐसी व्यवस्था है जो सही दिशा में ले जाती है वहां पर उपस्थित थे मनोज कुमार राधेश्याम बिन्नी यादव विजय आदि लोग उपस्थित रहे
फ़रिहा/जीवन ज्योति कोचिंग सेंटर में भव्य तरीके से मनाया गया है टीचर डे
In