नौगढ तहसील के ग्राम सभा चमेरबाँध के प्रधान द्वारा किया गया सरकारी कार्यों का घोटाला

0
206

जनपद चंदौली में नौगढ़ तहसील के अंतर्गत चमेरबाध ग्राम सभा की श्री,अनिरुद्ध प्रधान द्वारा बिना कुछ कार्य कराएं लाखों रुपए का घोटाले का मामला सामने आया है ग्राम पंचायत जमीर बांध के बुद्धू गोंड के खेत में कूप का कार्य देखा कर 5 लाख और पक्की नाली का कार्य देखा कर 1 लाख 94 हजार धन कुमारी देवी का पुराना पुलिया दिखा कर 85 हजार धन कुंवारी माता का चबूतरा जो कि भूतपूर्व प्रधान द्वारा निर्माण किया गया था उससे नया दिखा कर दो लाख रुपए निकाला गया हैंडपंप मरम्मत हेतु 1 लाख 90 हजार फर्जी तरीके से शिव कुमारी के घर के पास फर्जी रिपोर्ट और ग्राम सभा में डीह बाबा का चबूतरा दिखाकर 2 लाख दोबारा फर्जी तरीके से ग्रामसभा चमेर बांध मैं राजेंद्र के घर के पास से सूर्रा बांध तक कोई सड़क न पड़ने पर भी 1 लाख 46 हजार ₹504, और मॉडल शौचालय के नाम पर 42 हजार क व रुपए 2016 य 17 में पहली किस्त 2018 व 19 मै 67 हजार निकाला गया कोई मॉडल शौचालय नहीं बना और आंगनवाड़ी केंद्र के मरम्मत हेतु 57 हजार आदि कई ऐसे फर्जी कामों को दिखाकर लाखों रुपए फर्जी तरीके से निकालने का आरोप लगाया गया है

In