आजमगढ़ जिले के माहुल बिजली पावर हाउस के जे ई (रमेश यादव ) की बड़ी लापरवाही

0
285

आजमगढ़ जिले के फूलपुर तहसील माहुल नगर पंचायत क्षेत्र में जेई रमेश यादव की लापरवाही के वजह से ग्रामीणों का कहना है कि अगर किसी को लाइट मार देती है तो उसके जिम्मेदार कौन होंगे यहां पर देखिए जो तार लगा हुआ है 4 फुट की ऊंचाई पर है इतनी ऊंचाई पर है अगर किसी को लाइट के समय हाथ पैर या किसी का सर पर टच हो जाता है तो उसके साथ कोई अनहोनी होती है तो उसके जिम्मेदार कौन होगा बिजली विभाग की लापरवाही साफ दिखाई देती है। इसमें विद्युत पोल पर हाईटेंशन लाइन 11000 वोल्टेज के तार एक दूसरे से चिपक रहे हैं एवं एक पोल के तार ऊपर से नीचे की ओर लटक रहे हैं। जिससे जान व माल दोनों को ही खतरा बिजली के तार बने परेशान है माहुल के गांव में बिजली विभाग की लापरवाही आई सामने, घरों के ऊपर लटक रहे हैं। जिससे जान व माल दोनों को ही खतरा है।
पिछले विगत दिनों में यहां कई हादसे हो चुके हैं, फिर भी बिजली विभाग द्वारा घटनाओं को देखते हुए, कोई सबक नहीं लिया है। जानकारी के मुताबिक बताया गया कि, इन्हीं बिजली के तारों की वजह से, मोर हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। स्थानीय ग्रामीण निवासी का कहना है कि यहां पहले की तरह कभी भी हादसे हो सकते हैं। यहां बच्चे खेलते रहते हैं, एवं आम जनों का घूमना होता है। तेज हवा चलने पर, हाईटेंशन लाइन के तार गांव की सप्लाई लाइन से आपस में जुड़ जाते हैं, जिस वजह से घरों के टीवी एवं फ्रिज इत्यादि खराब हो जाते हैं। और उनका कहना है कि, बिजली की मीटर रीडिंग के लिए सभी अधिकारी यहां आते हैं, लेकिन जो वास्तविक समस्या बिजली के तारों की है, उस पर किसी का ध्यान नहीं जाता है। इस पर गांव वालों में काफी रोष व्याप्त है, व गांव वालों ने इस समस्या को जल्द से जल्द संज्ञान में लेकर, ठीक कराने की अपील की है।
पवई पत्रकार की रिपोर्ट

In