सुल्तानपुर/ राजभर समाज के लोगों ने भर/ राजभर समाज को अनुसूचित जनजाति की सूची में रखने की मांग करते हुए अधिकार के मुद्दे को लेकर राजभर समाज को जागृत करने के लिए एक पदयात्रा सारनाथ वाराणसी से निकाली गई जोकि 31 अगस्त 2021 को लखनऊ में समाप्त होगी। इस यात्रा की अगुवाई राजू राजभर व महेंद्र राजभर कर रहे हैं यह यात्रा सारनाथ वाराणसी से निकलकर त्रिलोचन महादेव, जौनपुर जगदीशपुर सुल्तानपुर होते हुए 31 अगस्त को लखनऊ पहुंचेंगी। यह यात्रा एक साथ ही आजमगढ़ गोरखपुर मऊ देवरिया कुशीनगर अंबेडकर नगर तमाम जिलों से होते हुए लखनऊ जाएगी यह अपने आप में एक अनोखी पदयात्रा होगी जिसमें कम से कम लोग 40 किलोमीटर की पैदल यात्रा प्रतिदिन करेंगे। 31 अगस्त को लखनऊ में विजय दिवस मनाया जाएगा।
के मास न्यूज़ सुल्तानपुर
In