जनपद मऊ के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार उपाध्याय ने बताया कि राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा समग्र शिक्षा के समेकित शिक्षा अंतर्गत एलिम्को, कानपुर के सहयोग से वर्ष 2024-25 में 06 वर्ष से 14 वर्ष आयु वर्ग के श्रवण दिव्यांग, शारीरिक दिव्यांग, बौद्धिक दिव्यांग एवं दृष्टि दिव्यांग बालक-बालिकाओं को नि:शुल्क हियरिंग एड, व्हील चेयर, बैसाखी, ट्राई साइकिल, ब्रेल छड़ी, ब्रेल स्लेट आदि आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कैंप के प्रथम चरण में उपकरण प्रदान करने हेतु बच्चों का चिन्हीकरण किया जाएगा। चिन्हित किए गए बच्चों को दूसरे चरण में आवश्यकता अनुसार उपकरण का वितरण किया जाएगा। राज्य परियोजना कार्यालय से प्राप्त मेजरमेंट डिस्ट्रीब्यूशन कैंप के तिथियां का विवरण निम्नलिखित है- जांच कैंप की तिथि 08 अक्टूबर 2024 बीआरसी घोसी पर 125 दिव्यांग बच्चों का एवं 09 अक्टूबर 2024 को बीआरसी परदहां पर 125 बच्चों का कैंप लगाया जाएगा, कैंप के माध्यम से चिन्हित दिव्यांग बच्चों को आवश्यक उपकरण दिनांक 19 दिसंबर एवं 20 दिसंबर को किया जाएगा,,केमास न्यूज ब्यूरोचीफ मऊ धर्मेन्द्र कुमार की रिपोर्ट
