गरीबों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए नए-नए रास्ते निकाल रही सरकार

0
202

Kmass news क्राइम ब्यूरो चीफ आजमगढ़
आजमगढ़ निजामाबाद तहसील क्षेत्र के फरिहा रेलवे स्टेशन के पासआज मनरेगा के अपर आयुक्त योगेश कुमार आजमगढ़ क्षेत्र के ए. एफ. के. एग्रोनॉमिक लिमिटेड बकरा फार्म पर उनकी टीम दीपक माथुर के साथ पहुंचे, वहां पर उन्होंने ग्रामीण स्तर के मजदूर और बिजनेस की व्यवस्था करने की जानकारी लिए , बकरा फार्म के फैजान अहमद ने बकरा पालन के बारे में जानकारी दी , आजमगढ़ मऊ गोरखपुर जौनपुर गाजीपुर सुल्तानपुर के सभी जिलों के डी.सी. और ए.पी.ओ भी पहुंचे ,वहां पर उपस्थित दीपक माथुर ने बताया कि ग्रामीण स्तर पर बकरी पालन तो ज्यादातर लोग करते हैं ,लेकिन वह व्यवस्था नहीं दे पाते हैं ,और उसका लाभ भी नहीं उठा पाते हैं ,आज हमारी टीम बकरा पालन को देखते हुए यहां पर पहुंची ,और यह बकरा फार्म उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ा बकरा फार्म है ,और अच्छी व्यवस्था यहां पर है ,हम लोग मनरेगा के तहत लोगों को बकरा पालन की व्यवस्था देंगे, और ग्रामीण स्तर के लोग बकरा पालन की जानकारी लेकर बकरा पालन करेंगे ,जिससे अपने परिवार का भरण पोषण करेंगे,

वहां पर उपस्थित फैजान ने बताया कि हमारा पूरा परिवार पहले दुबई में रहता था ,लेकिन 26 जनवरी 2016 को 200 जानवर से बकरा फार्म की शुरुआत की गई थी ,आज हमारे पास 1000 से जादा बकरे है , हम लोग यहां पर 26 मजदूर काम करते हैं ,हम लोग बकरा बाहर से खरीदते तो हैं लेकिन बगैर टीका के लगाए हुए उसे अंदर नहीं जाने देते हैं ,और ज्यादातर हम यह सोचते हैं कि हमें बाहर से बकरा और बकरी लाना ना पड़े ,हम लोग इसी में प्रजनन कराते हैं ,और लोगों को साल में बस एक ही महीना बेचते हैं, जिससे कुछ ही लोग ले जा पाते हैं ,अगर हमारी तरह कई बकरा फार्म और खुल जाए तो क्षेत्र में मजदूर का रोजगार बढ़ेगा ,और बिजनेस भी लोगों का बढ़ेगा ,जिससे ग्रामीण स्तर पर अच्छा विकास होगा,

वहा पर उपस्थित रहे रानी की सराय खंड विकास अधिकारी फरिहा ग्राम प्रधान अबू बकर ओबैदा आदि लोग उपस्थित रहे

In