Azamgarh:बरदह चौक देश कोरोना वायरस की महामारी के चपेट में है, वही कोरोना वायरस से जनता के बचाव के लिए सामना कर रहे कर्मयोद्धाओं ठेकमा ब्लाक BDO पी सी राम ,थाना प्रभारी सहित, एस आई,महिला,पुरुष कांस्टेबल,डाक्टरों,सफाई कर्मियों को मीडिया की उपस्थिति में माला,अंग वस्त्र ,बुद्ध प्रतिमा,अशोक स्तंभ,व समता वादी साहित्य देकर सम्मानित किया गया. संचालन और सम्मान करते समाज सेवी कमला सिंह तरकश ,आद्याप्रसाद तिवारी मीडिया के लोग व स्थानीय जनता भी सोसल डिसटेंस का ध्यान रखते हुए उपस्थित रही,
In
