लोक निर्माण विभाग की लापरवाही बरदह का नाम बदलकर बरदाह कर दिया

0
211

बरदह थाना क्षेत्र के ब्रह्मबाबा गेट के पास बरदह ग्राम में इलाहाबाद से आजमगढ़ जाने वाली रोड पर लोक निर्माण विभाग का बोर्ड लगा है. जिसमें बरदह ग्राम का नाम वरदाह लिखा है इस लोक निर्माण विभाग पीडब्ल्यूडी की गलती से जनता में एवं आने जाने वाले आस-पड़ोस के ग्राम वासियों में काफी आक्रोश का विषय बना हुआ है और काफी लोग आते हैं बाहर से तो बरदह ग्राम खोजते हैं तो मिलता ही नहीं है जिसमें जन ग्राम वासियों का कहना है कि लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी जब यह जगह का नाम लिखकर आए थे और बोर्ड लगा रहे थे तो हम लोगों ने कहा कि यह गलत लिखा है इस जगह का नाम वरदाह नहीं वरदाह है वरदह ग्राम वासियों में हेमंत तिवारी पप्पू तिवारी डब्बू विश्वकर्मा बबलू राय उमेश राय राजेश राय गोविंद मोदनवाल विशाल तिवारी विवेक तिवारी राजेंद्र राम शिवकुमार वरदान ग्राम प्रधान मुन्ना जी आदित्य तिवारी सोनू विश्वकर्मा अयोध्या प्रसाद तिवारी चंद्रेश राम डॉ अरविंद श्रीवास्तव आदि आदि ग्राम वासियों ने पीडब्ल्यूडी एवं लोक निर्माण विभाग से करबद्ध प्रार्थना किया है कि जल्द से जल्द इस नाम को सही करवाया जाए अन्यथा ग्राम वासियों एवं ग्राम का नाम बदनाम हो रहा है और आने जाने वाले बाहरी मुसाफिरों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है

In