कादीपुर/सुलतानपुर जिले के कटका बाजार में बस और ट्रक की आमने सामने आज बीती रात 1 बजे के लगभग भिड़ंत हो गई। जो कि फैजाबाद की तरफ से ट्रेलर गाड़ी जिसका नम्बर UP 43 AT 6528 है जिस पर चालक प्रमोद की भिडंत सामने से आ रही सवारी गाड़ी बस संख्या RJ 23PA 3381 जिसका चालक विजय सिंह से हो गई । जब कि बस में तकरीबन 45 श्रद्धालु थे जो कि टोंक जिले के राजस्थान से थे जिसकी जानकारी चौकी प्रभारी जगदीश सिंह के अनुसार यह घटना रात्री 1 बजे के आसपास की है।फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित है जबकि कुछ यात्री को मामूली चोटे आई है और चौकी प्रभारी के कथन अनुसार अभी तक किसी भी प्रकार की तहरीर नहीं दी गई है।
के मास न्यूज पत्रकार अशोक कुमार कादीपुर
In