सुल्तानपुर/ उत्तर प्रदेश के जनपद जौनपुर थाना सरपतहां अंतर्गत सारी जहांगीर पट्टी निवासी पवन कुमार अधिवक्ता शाहगंज न्यायालय से अपने घर जा रहे थे। सारी मोड़ पर घात लगाकर कर बैठे प्रदीप, विश्वजीत पुत्र केशव प्रसाद सूरज पुत्र हरी राम सौरभ पुत्र शोभनाथ ने गाड़ी से पीछा करते हुए कुछ दूर पर गाली देते हुए फायर कर दिया। यह घटना 9जनवरी सायं 7.00 बजे की है।और मैं अपना बचाव करते हुए सिर इधर उधर कर दिया और गोली मेरे सिर के पिछले हिस्से को छूते हुए निकल गई गोली की आवाज सुन कर लोग दौड़े ये लोग भाग गए। घटना की सूचना मिलते ही घर वाले पहुंचे जिसकी सूचना थाने पर देने के पश्चात सीएचसी शाहगंज प्राथमिक उपचार के पश्चात जिला अस्पताल जौनपुर से रिफर कर दिया बी एच यू ट्रामा सेंटर जहां डाक्टरों की टीम ने इलाज कर 10 जनवरी को छुट्टी दे दिया गया। और घटना की प्राथमिकी दर्ज कर एस एच ओ सरपतहां द्वारा मुकदमा पंजीकृत कर चारो आरोपियों के ऊपर आई पी सी धारा 307, 503, 34 तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया।
के मास न्यूज सुलतानपुर