लंभुआ/ सुलतानपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा तातो मुरैनी में 40 साल से ऊपर बने रास्ते पर खड़ंजा जोकि पूरी तरह खत्म हो गया है ।जिस पर कभी भी दोबारा सुधार नहीं किया गया ।उसी रास्ते पर एक पुलिया है जो वर्षों से टूटी पड़ी है लेकिन विभाग अनदेखी कर रहा है जबकि वह रास्ता लगभग तीन चार हजार के लोगों की आबादी वाले गांव का रास्ता है ।फिर भी ग्राम प्रधान या पंचायत विभाग उस पुलिया का निर्माण नहीं करा रहा है उस पर कभी भी दुर्घटना हो सकती है ।क्योंकि पुल टूट जाने के कारण रास्ते पर पूरे बरसात पानी भर जाता है। जिससे लोगों को आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इतनी आबादी होने के बाद भी जो भी जिम्मेदार विभाग है उसको बनवाने में पूरी तरह नाकाम है वहा के गांव के लोगों का कहना है ।कि अगर आर सी सी या सही नहीं किया गया तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है ।इसलिए वहा के लोगों की विभाग से मांग है कि कृपया इसे संज्ञान में लेते हुए उस को निर्माण कार पूरा कराएं ताकि लोगों की आने जाने की समस्या से निजात मिल सके
के मास न्यूज पत्रकार एजाजुद्दीन लंभुआ