सुल्तानपुर/Dr. घनश्याम तिवारी पूर्व में गोमती हॉस्पिटल में कार्य कर चुके हैं कुछ देर पहले अपने घर लटपट और बेहोशी अवस्था में घर पहुंचे उन्होंने अपनी पत्नी से बताया कि जमीनी विवाद के चक्कर में विद्या मंदिर के पीछे उनके ऊपर प्राण घातक हमला किया गया अब वह बचेंगे नहीं उनका हाथ पर लगभग लोगों ने मार के तोड़ दिया आनन फानन में परिवरीजन जिला चिकित्सालय ले गए जहां पर बातचीत करते-करते डॉक्टर घनश्याम तिवारी ने अपना दम तोड़ दिया इस घटना से पूरे चिकित्सा समुदाय में आक्रोश प्राप्त है।जयसिंहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात चांदा थाना अंतर्गत के मूल निवासी डॉक्टर घनश्याम तिवारी के परिजनों से जिला चिकित्सालय के आकस्मिक कक्षा में मिलने पहुंचे पूर्व विधायक देव मणि द्विवेदी एवं भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ आरए वर्मा।
के मास न्यूज पत्रकार अशोक कुमार कादीपुर