गोली मारकर हुई लूट की घटना में एक अभियुक्त हुआ गिरफ्तार

0
110

भांवरकोल/गाजीपुर के भांवरकोल थाना अंतर्गत 25.04.2022 को गोली मारकर हुई लूट की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने आज एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 4200 रूपये व 01 अदद तमंचा .315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर तथा घटना में प्रयुक्त 01 अदद बुलेट मोटर साइकिल बरामद किया गया। इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा आज प्रेस कांफ्रेंस बुलाकर दि गयी। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तथा क्षेत्राधिकारी मु0बाद के साथ गिरफ्तार करने वाली टीम मौजूद थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष वागीश विक्रम सिंह मय हमराहीयान, तलाश वाँछित में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे अण्डर पास सोनाडी मोड़ पर मौजूद थे, कि जरिये मुखबिर की सूचना पर पंजीकृत मु0अ0सं0 66/2022 धारा 394 भादवि से सम्बन्धित संदेही शुभम राय पुत्र प्रभुनारायण राय ग्राम लौवाडीह थाना करीमुद्दीनपुर गाजीपुर अपने बुलेट मोटर साइकिल नं0 JH 24 B 7075 रंग सफेद से ग्राम पखनपुरा हैदरिया से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के नीचे बने लिंक मार्ग से होकर अपने गाँव लौवाडीह जाने वाला है यदि जल्दी किया जाये तो पकड़ा जा सकता है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये थानाध्यक्ष द्वारा हमराह पुलिस बल को सूचना से अवगत कराते हुए ब्रीफ कर मौके पर उपरोक्त संदेही अभियुक्त के आने का इन्तजार किया जाने लगा । कुछ समय बाद ग्राम पखनपुरा हैदरिया की तरफ से आ रही एक बुलेट मोटर साइकिल की आवाज सुनाई दी। मोटर साइकिल जब पुलिस वालो के करीब आयी तो उसे टार्च की रोशनी देकर रुकने का इशारा किया गया, तो मोटर साइकिल सवार अचानक पुलिस बल को देखकर अपनी मोटर साइकिल मोड कर भागने का प्रयास किया तो मुडते समय अचानक रोड पर मोटर साइकिल लेकर गिर पड़ा जिससे पुलिस टीम द्वारा घेर कर समय 00.45 बजे पकड लिया गया। जिनके कब्जे से मु0अ0सं0 66/2022 धारा 394 भादवि थाना भांवरकोल से सम्बन्धित लूटी गयी सम्पत्ति में से 4200 रूपये व एक अदद तमंचा .315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर तथा घटना में प्रयुक्त एक अदद सफेद रंग की बुलेट मोटर साइकिल बरामद हुई। कब्जे से प्राप्त अवैध असलहे के सम्बन्ध में थाना भांवरकोल में मु0अ0सं0 71/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया ।

*नाम पता अभियुक्त-*
शुभम राय पुत्र प्रभुनारायण राय ग्राम लौवाडीह थाना करीमुद्दीनपुर गाजीपुर ।
*बरामदगी* –
मसरूका 4200 रूपये नकद व एक अदद तमंचा .315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर तथा एक अदद सफेद रंग की बुलेट मोटर साइकिल ।
अभियुक्त का अपराधिक इतिहास–
1.मु0अ0सं0 66/2022 धारा 394/411 भादवि थाना भांवरकोल गाजीपुर ।
2.मु0अ0सं0 71/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट भादवि थाना भांवरकोल गाजीपुर ।
*गिरफ्तार करने वाले अधि0/कर्म0गण का नाम –*
1.वागीश विक्रम सिंह थानाध्यक्ष थाना भांवरकोल गाजीपुर ।
2.उ0नि0 ओमकार तिवारी थाना भांवरकोल गाजीपुर ।
3.का0 राजेश कुमार भारतीया थाना भांवरकोल गाजीपुर ।
4.का0 अम्बुज मिश्र थाना भांवरकोल गाजीपुर ।
5.का0 नितेश कुमार थाना भांवरकोल गाजीपुर ।
6.का0 आकाश सिंह थाना भांवरकोल गाजीपुर ।
7.म0का0 एकता देवी थाना भांवरकोल गाजीपुर ।
8.म0का0 ज्योति सरोज प्रथम थाना भांवरकोल गाजीपुर ।

रिपोर्ट – के मास न्यूज़,
संवाददाता – जय प्रकाश चंद्रा,
गाजीपुर

In