जिलाधिकारी ने नगर की सड़कों/मार्गों का स्थलीय निरीक्षण कर कार्यदायी/निर्माण संस्था के अधिकारियों को फटकार लगाईं

0
90

गाजीपुर/गाजीपुर जिला की जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने नगर की विभिन्न सड़कों/मार्गों का स्थलीय निरीक्षण कर कार्यदायी/निर्माण संस्था के अधिकारियों को फटकार लगाईं। प्रदेश सरकार जहां जनपद की सड़कों के लिए बेहद गम्भीर है वही जनपद के निर्माण/कार्यदायी संस्थाओं के कान पर जूॅ तक नही रेंग रही। आये दिन जनपद के लोगों द्वारा सड़कों के सम्बन्ध में शिकायत की जा रही है। जर्जर एवं गढंढायुक्त सड़कों के कारण जहां आवागमन बाधित हो रहा है वही दुर्घटनाएं कम होने का नाम नही ले रही है। इसी के दृष्टिगत जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने नगर क्षेत्र के विभिन्न सड़कों/मार्गों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान सड़कों की दयनीय स्थिति, सड़कों पर सीवर पाईप लाईन डालकर सड़कों को गढंढायुक्त/खराब करके छोड़ देनें जैसी अनियमितता को देखकर जिलाधिकारी नाराज हुई और कार्यदायी संस्था एवं जल निगम नगरीय के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए आगामी 15 नवम्बर 2022 तक जनपद की समस्त जर्जर एवं गढंढायुक्त सड़कों को सही कराते हुए जनपद गाजीपुर को गढ़ढामुक्त कराते हुए चलने योग्य बनाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने आज चोचकपुर मार्ग 02 किमी तक, महादेवा मन्दिर से एस पी बगला मार्ग, एन एच-29 से एस पी कार्यालय मार्ग, सिचाई विभाग चौराहा से शिव मन्दिर तक सम्पर्क मार्ग, सिचाई विभाग चौराहा से बड़ी बाग चुंगी मार्ग एवं लंका अंधऊ बाईपास मार्ग से बिन्दु होटल होेते हुए मिरनापुर तक सम्पर्क मार्ग का स्थलीय निरीक्षण कर कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को सड़कों को मानक के अनरूप गुणवत्तापूर्ण निर्माण का निर्देश दिया। मौके पर मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, अधिशासी अभियन्ता लो0नि0वि0, अवर अभियन्ता नगर पालिका, एवं कार्यदायी संस्था के अधिकारी उपस्थित थे।

जय प्रकाश चंद्रा
ब्यूरो चीफ, के मास न्यूज, गाजीपुर

In