मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जिला मुख्यालय पर 256 जोड़ों का सामूहिक विवाह हुआ सम्पन्न

0
92

सुलतानपुर 11दिसम्बर/मा0 अध्यक्ष, जिला पंचायत श्रीमती ऊषा सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को जिला पंचायत परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत पंजीकृत 203 अनुसूचित जाति, 47 पिछड़ा वर्ग, 03 अल्पसंख्यक व 03 सामान्य वर्ग के कुल 256 लाभार्थियों का सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 256 जोड़ों का सामूहिक विवाह धार्मिक रीति-रिवाज के अनुसार कराया गया। इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि मा0 विधायक सुलतानपुर सूर्यभान सिंह, जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक डॉ0 विपिन कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स द्वारा नव-दम्पत्तियों को आर्शीवाद देते हुए सुखद वैवाहिक जीवन की मंगल कामना की।
विश्ष्टि अतिथि मा0 विधायक सुलतानपुर सूर्यभान सिंह ने भी मा0 मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत शनिवार को 256 जोड़ों को आर्शीवाद प्रदान किया एवं वर्तमान सरकार द्वारा किये जा रहे इस पुनीत कार्य की सराहना की। मा0 जनप्रतिनिधियों व जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा भी नव-दम्पत्तियों को आर्शीवाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की गयी।
जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक डॉ0 विपिन कुमार मिश्र ने सभी नव-दम्पत्तियों को आर्शीवाद दिया तथा प्रशासनिक विभाग एवं आये हुए सभी सम्मानित अतिथिगणों का आभार व्यक्त किया। मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स ने भी सभी वर-वधुओं को आर्शीवाद प्रदान करने के पश्चात सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस सामूहिक विवाह के अन्तर्गत प्रत्येक जोड़े को 35 हजार रूपये नकद व 10 हजार रूपये का वस्त्र, आभूषण, बैग आदि सामग्री भी प्रदान की गयी। 6000 रूपये प्रति जोड़ा आयोजन पर व्यय किया गया। इस प्रकार एक जोडे़ पर कुल 51000/- रू0 की धनराशि व्यय की गयी।
इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख बल्दीराय शिव कुमार सिंह, आसिफ खान, रमा शंकर यादव, राजकुमार यादव, नरेशचन्द्र उपाध्याय, जफर खान, अजमल खान, मो0 निसार आदि जिला पंचायत सदस्यगण उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के आयोजक/अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत हरिओम नारायन चन्द, नोडल/जिला समाज कल्याण अधिकारी अधिकारी रणविजय सिंह, अभियन्ता जिला पंचायत डॉ0 राकेश कुमार, कार्य अधिकारी, सुनील कुमार वर्मा, प्रियंका वर्मा, दिनेश कुमार अवर अभियन्तागण, नेहा यादव कर अधिकारी, लेखाकार जय प्रकाश सहित अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे।

के मास न्यूज़ सुल्तानपुर

In