*खुले बाजार में सब्जियों की महंगाई से जनता परेशान* पवई/आजमगढ़

0
123

आजमगढ़ जिले में हरी व ताजी सब्जियों पर महंगाई की मार पड़ रही है। इससे लोगों के घरों का बजट बिगड़ रहा है। मंडी व खुले बाजार के मूल्यों में भारी अंतर होने के कारण सब्जियां अब आम लोगों की थाली से दूर हो रहीं हैं। बरसात बाद चढ़े सब्जियों के भाव उतरने का नाम नहीं ले रहे हैं। मंडी की अपेक्षा खुले बाजार में मूल्य काफी ज्यादा है। देखा जाए तो मंडी में 10 रुपये प्रति किलोग्राम मिलने वाला टमाटर बाजार में 30 से मिल रहा है।12 रुपए किलोग्राम मंडी में मिलने वाला नया आलू बाजार में 20रुपये प्रति किलो बिक रहा है। सभी सब्जियों के दामों में मंडी से बाजार के मूल्य में दस से बीस रुपये प्रति किलोग्राम का अंतर है। वहीं लोग चौराहे पर यह सब्जियां मंडी से दोगुना दामों पर बिक रही है। इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारी इस ओवर रेटिंग पर कार्रवाई न कर उसे नजर अंदाज कर रहे हैं।
सब्जियों के मौजूदा दाम
बैगन 60 रुपए किलो
परवल 80 रुपए किलो
शिमला मिर्च 80 रुपए किलो
कद्दू 60 रुपए किलो
मिर्चा 100 रुपए किलो
भिंडी 15 30
लहसुन 120 रुपए किलो
अदरक 120 रुपए किलो
मंडी में मूल्य नियंत्रण की जिम्मेदारी मंडी सचिव की है जिसकी जिले में तैनाती नहीं है।
पवई पत्रकार की रिपोर्ट

In