सुलतानपुर/अखंड नगर ग्राम बेलवाई माधोपुर (इमिलहिया) में ग्राम प्रधान पूजा राजभर के द्वारा एक ऐतिहासिक कार्य किया गया । जोकि 650 मीटर लंबे खड़ंजा के रूप में लगाया गया। यह एक ऐसा रास्ता था जहां पर एक अनुसूचित जाति की बस्ती थी जिसके दोनों तरफ रास्ते थे , किंतु किसी प्रधान ने नहीं लगवाया या यूं कहें कि उतना ईमानदारी से काम करने की हिम्मत नहीं थी, क्योंकि इतना लंबा खरंजा लगवाना सबके बस की बात नहीं थी जिसे अरविंद कुमार राजभर प्रधान पति पूजा राजभर ने पूरा किया । आज 25 -30 साल से या यूं कहें कि जब से पूरी प्रक्रिया चली है तब से आज तक किसी ने इस पर कोई कार्य नहीं किया था आज के 20 साल पहले इस पर मिट्टी का कार्य भूतपूर्व प्रधान दिवंगत महावीर गौड़ के द्वारा किया गया उसके बाद किसी ने उस पर कोई कार्य नहीं किया था जिसे अरविंद कुमार सर्वसम्मति से सब की राय से मिलकर के यह 650 मीटर का लंबे खड़ंजे का खर्च उठाते हुए उस खड़ंजे को संपूर्ण किया जिससे उस खडंजे पर आने जाने वाले लोगों व बस्ती के लोगों में खुशी का माहौल है यह ऐसा रास्ता था जिस पर आने जाने में खासकर अनुसूचित बस्ती के लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता था बरसात के मौसम में यहां पर लगभग 2 फुट पानी लग जाता था और पानी निकल जाने के बाद महीनों कीचड़ बना रहता था जिसे अरविंद कुमार ने खत्म करके अपने गांव में एक ऐतिहासिक काम करते हुए यहां के लोगों को एक अच्छा रास्ता दिया है। जिससे बस्ती के लोगों में काफी खुशी और उत्साह है। कार्य पूर्ति होने की खुशी में ग्राम प्रधान ने अपने पास से लड्डू बटवा करके सबका मुंह मीठा करवाया और सब के साथ खुशी भी मनाया।
रिपोर्ट–राम सकल गौतम केमास न्यूज़ सुल्तानपुर
