गाज़ीपुर/गाज़ीपुर:- डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर जिले के 75 प्रधानाध्यापक और शिक्षकों को जिला पंचायत सभागार गाजीपुर में प्रशस्ति प्रमाण पत्र और अंग वस्त्र भेंट किया गया मिशन प्रेरणा के अंतर्गत विद्यालय में भौतिक एवं शैक्षणिक गतिविधियों एवं उल्लेखनीय कार्य में योगदान करने वाले प्रधानाध्यापक और शिक्षकों को यह सम्मान दिया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमएलसी चंचल सिंह ने कहा कि शिक्षक मानवता का कर्णधार होता है शिक्षक के ऊपर देश के नौनिहाल का भार होता है भविष्य को संभालने की एक बड़ी जिम्मेदारी होती है माननीय योगी आदित्यनाथ ने शिक्षकों के हक में बहुत फैसले लिए हैं विशिष्टअतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक ओमप्रकाश राय ने कहा कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव के द्वारा बेहतर कार्य करने वाले शिक्षकों को आगे प्रोत्शाहित किया जाएगा उन्होंने कहा कि हमारा जनपद प्रेरक जनपद के रूप में पहचान स्थापित करेगा प्रदेश में भी स्थान रहेगा कार्यक्रम के दौरान जिला अधिकारी गाजीपुर मंगला प्रसाद सिंह मुख्य विकास अधिकारी श्री श्री गुप्ता डायट प्राचार्य माननीय श्री सुमारू प्रधान खंड शिक्षा अधिकारी मनिहारी उपस्थित रहे।
के मास न्यूज संवाददाता ब्लॉक मनिहारी आदित्य कुमार