भाई की हत्या करने वाला भाई हुआ गिरफ्तार

0
233

 

नोनहरा/गाजीपुर जिला के नोनहरा थाना अंतर्गत पारा चट्टी से भाई-भाई में हुयी कहासुनी के दौरान बड़े भाई द्वारा छोटे भाई को चाकू मारकर हत्या कर दिया गया था जिसको नोनहरा थाना की पुलिस ने आज गिरफ्तार किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष नोनहरा प्रमोद कुमार सिंह मय फोर्स के द्वारा आज दिनांक 18.07.2022 को प्राप्त सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 154/22 धारा 302 भादवि (जिसमें भाई-भाई में हुयी कहासुनी के दौरान बड़े भाई द्वारा छोटे भाई को चाकू मारकर हत्या कर दिया गया था ) में नामजद अभियुक्त जियाउल कुरैशी पुत्र आजम कुरैशी निवासी नोनहरा जनपद गाजीपुर को पारा चट्टी से गिरफ्तार किया गया व अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त किये गये बड़ी चाकू (आलाकत्ल) की बरामदगी की गयी। उसके उपर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। मु0अ0सं0- 154/22 धारा 302 भादवि व 4/25 आर्म्स एक्ट, मु0अ0सं0 – 176/2019 धारा 323/504/506/427/452 भा0द0वि0, मु0अ0सं0- 376/2020 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर। इसको पकड़ने में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, उ0नि0 अनन्दीदीन, उ0नि0 बलवन्ता, का0 मनोज वर्मा आदि ने अपना सहयोग दिया।

जय प्रकाश चंद्रा,
सब ब्यूरो चीफ, गाजीपुर

In