गाजीपुर/जखनिया तहसील अंतर्गत एक चुनावी सभा में संबोधित करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि मेरी हत्या योगी और मोदी करवाना चाहते हैं यह वाक्य ओमप्रकाश राजभर का कहना है। आज दिनांक 23 फरवरी 2022 को एक चुनावी सभा मे जखनिया विधानसभा के प्रत्याशी वेदी राम के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए जखनिया तहसील अंतर्गत अलीपुर मदरा में आए ओमप्रकाश राजभर ने कहा ।वही भाजपा पर जम के बरसे, बेरोजगारी महंगाई के ऊपर विशेष फोकस रहा वही भीड़ में सफेद टोपी लगाए बेरोजगार युवक बेरोजगारी का विज्ञापन देने के लिए आतुर रहे वही साथ में बेदी राम ने कहा कि मैं इस जखनिया का सर्वांगीण विकास कर दिखाऊंगा तथा मैं 50000 वोटों से विजई होकर माननीय अखिलेश जी को मुख्यमंत्री बनाऊंगा। वहां पर चुनावी सभा में खास बात यह रही कि कुछ उदंड प्रवृत्ति के लोग दूर से आए हुए सम्मानित व्यक्तियों को बैठने नहीं दिया भगदड़ मचाते रहे तथा कुछ पत्रकार भाइयों के साथ भी अभद्रता से पेश आए जिससे नाराज होकर कुछ पत्रकार बंधु वहां से चले गए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी एवं समाजवादी पार्टी के कुछ ऐसे व्यक्ति भी मौजूद रहे जो ओमप्रकाश राजभर एवं वेदी राम प्रत्याशी को कोसते नजर आए कि अभी यह हाल है तो आगे क्या कर सकते हैं ।जब अपने से बड़ों का कोई सम्मान नहीं पत्रकारों का कोई सम्मान नहीं तो, जब विधानसभा में जाएंगे तो किस का सम्मान करेंगे।
ब्यूरो रिपोर्ट– के मास न्यूज़ ग़ाज़ीपुर सब ब्यूरो चीफ शिवलोचना
गाजीपुर /जखनियां जोगी और मोदी मेरी हत्या करवाना चाहते हैं चुनावी सभा में बोले ओमप्रकाश राजभर
In