शादियाबाद/गाजीपुर जिले के शादियाबाद थाना परिसर मे एस0डी0एम0 जखनियां एवं सी0ओ0 भूड़कूड़ा के द्वारा पीस कमेटी की बैठक की गई जिसमें सी0ओ0 ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि यह मोहर्रम का त्यौहार एवं नागपंचमी का त्यौहार प्रेम पूर्वक मनाये आपस में किसी द्वेष की भावना से त्यौहार को न बनाएं। इसी दौरान सी ओ, एम एस डी एम के पूछने पर कि कहीं किसी भी प्रकार की ताजिया उठाने में कोई परेशानी तो नहीं है जिस पर दो व्यक्तियों ने अपने परेशानियों को जाहिर किया, वही तत्काल उनके परेशानियों को एस0डी0एम0 जखनिया व सी0ओ0 भूड़कुड़ा के द्वारा तत्कालदूर किया गया और कहा गया आपस में प्रेम पूर्वक मोहर्रम के त्यौहार को मनाएं।
ब्यूरो रिपोर्ट के मास न्यूज़ गाजीपुर ब्यूरो चीफ शिवलोचन
In