शादियाबाद थाना पुलिस ने मु0अ0सं0 240/2022 धारा 376/506 भादवि के अभियुक्त को किया गिरफतार

0
64

शादियाबाद/गाजीपुर जिला के शादियाबाद थाना पुलिस ने मु0अ0सं0 240/2022 धारा 376/506 भादवि के अभियुक्त को किया गिरफतार। जिला में चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के नियन्त्रण हेतु अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी भुड़कुडा के निर्देशन में आज दिनांक 12.11.2022 को प्रभारी निरीक्षक घनानन्द त्रिपाठी मय हमराही कर्म0गण के मु0अ0सं0 240/2022 धारा 376/506 भादवि में वाछित अभियुक्त शुभम यादव पुत्र बनारसी यादव उर्फ बुच्चू यादव निवासी खलीलपुर थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद कर अन्य विधिक कार्यवाही थाना शादियाबाद द्वारा की जा रही है।

जय प्रकाश चंद्रा
ब्यूरो चीफ, के मास न्यूज, गाजीपुर

In