महाहर धाम/गाजीपुर जिला के थाना मरदह अन्तर्गत महाहर धाम पर सावन के प्रथम सोमवार के अवसर पर परपंराओं के अनुसार शिव मंदिर में प्रथम पूजा पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे के द्वारा की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दिनांक 18-07-2022 को रात्रि में 12:05 बजे सावन के प्रथम सोमवार के अवसर पर परपंराओं के अनुसार थाना मरदह क्षेत्रांतर्गत महाहर धाम शिव मंदिर में प्रथम पूजा पुलिस अधीक्षक, गाजीपुर द्वारा की गई। इसके उपरांत उन्होंने वहां पर की गयी सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया तथा सुरक्षा में लगे अधिकारियों/कर्मचारियों को उनके द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
जय प्रकाश चंद्रा,
सब ब्यूरो चीफ, गाजीपुर
In