पुलिस अधीक्षक ने पुलिस जवानों के साथ सैनिक सम्मेलन किया तथा कर्मचारियों की समस्याओं को सुना

0
89

गाजीपुर में आज दिनांक 03-02-2022 को पुलिस लाइन, गाजीपुर में पुलिस जवानों के साथ सैनिक सम्मेलन किया गया तथा सम्मेलन में शामिल कर्मचारियों की समस्याओं को सुना गया तथा उसके निस्तारण हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया। इसके उपरांत मेरे द्वारा अपराध गोष्ठी की गई। अपराध गोष्ठी में आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने व अपराधियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए सभी थानाध्यक्षों/थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया। चुनाव में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी फैलाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। सभी को सख्त निर्देश दिया गया कि बार्डर एरिया में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए सख्त निगरानी की जाए। कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों को कदापि न बक्शा जाए। सभी थाना प्रभारियों को लंबित विवेचनाओं की कार्यवाही पूर्ण करने के लिए आदेशित किया गया तथा यह भी निर्देश दिया गया कि किसी भी थाना क्षेत्र में कोई भी अपराध घटित ना होने पाए ।अपराधियों के विरुद्ध सख्त एवं कड़ी कार्रवाई की जाए । प्रत्येक थाना प्रभारी अपने थाना क्षेत्र प्रत्येक पोलिंग बूथ का भ्रमण कर व्यवस्थाओ को देख ले, अपने अपने क्षेत्र मे एरिया डोमिनेशन कर लिया जाए,चुनाव सम्बन्धित कोई भी शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल मौके पर पहुंच कर निस्तारण कराना सुनिश्चित करे।
अपराध गोष्ठी के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अपर पुलिस अधीक्षक नगर,समस्त क्षेत्राधिकारी तथा समस्त थाना प्रभारी मौजूद रहें।

रिपोर्ट – के मास न्यूज़, संवादाता – जय प्रकाश चंद्रा,
गाजीपुर

In