रिटायर्ड IPS अधिकारी के घर इनकम टैक्स की रेड़ ज्‍वैलरी के साथ मिला 8.55 करोड़ नगद

0
321

देश की राजधानी दिल्‍ली की सीमा से लग यूपी के नोएडा के सेक्टर -50 में एक रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी आरएन सिंह (IPS officer Ram Narayan Singh) के यहां पर इनकम टैक्‍स की रेड की कार्रवाई में 8.55 करोड़ रुपए की नकदी और ज्‍वैलरी (Rs 8.55 crore in cash & jewellery recovers from lockers) लॉकरों से जब्‍त हुई है. बीते रविवार से जारी छापे की कार्रवाई के बाद अब तक यह ताजा जानकारी आज गुरुवार को सामने आई है.सूत्रों के मुताबिक, I-T विभाग ने नोएडा के सेक्टर -50 में सेवानिवृत्त यूपी IPS अधिकारी राम नारायण सिंह की संपत्ति में लॉकर से नकद 8.55 करोड़ रुपए और आभूषण की जब्‍ती की है. गाजियाबाद में अलग से तलाशी अभियान में 50 लाख रुपए बरामद हुए हैं.इससे पहले आईटी विभाग के सूत्रों ने बताया था 30 जनवरी को कार्रवाई योग्य खुफिया जानकारी मिलने के बाद तलाशी शुरू की गई थी और कार्रवाई जारी रही है. भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के सेवानिवृत्त अधिकारी उत्तर प्रदेश कैडर से हैं. आयकर विभाग मिली तीन करोड़ की स्वामित्व और स्रोत की जांच कर रहा है. नकदी 2000 रुपये, 500 रुपये और 200 रुपए के नोट के रूप में परिसर में बनाए गए निजी लॉकर में रखी मिली.
आईटी सर्वे के दौरान 2,000 और 500 की करेंसी नोटों के बंडल बरामद किए गए. आईटी की टीम ने तलाशी अभियान में नोएडा के सेक्टर 50 में एक पूर्व आईपीएस अधिकारी के परिसरों में सर्च की की, इस दौरान आयकर विभाग ने बेहिसाब नकदी बरामद की है. एक जानकारी के अनुसार, पूर्व आईपीएस अधिकारी को समाजवादी पार्टी का काफी करीबी बताया जाता है.आयकर विभाग की एक टीम ने नोएडा में एक पूर्व भारतीय पुलिस सेवा (IPS)अफसर के ठिकानों पर तलाशी में बेहिसाब नकदी बरामद की है. सूत्रों ने पहले बताया था कि पूर्व आईपीएस के बेसमेंट से एक फर्म चला रही थी, जिसमें 650 लॉकर हैं.

In