लाखों के सामान के साथ लकड़ी की गुमती जलकर हुईं राख

0
127

 

वाजिदपुर/गाजीपुर जिला के ब्लॉक – मनिहारी, थाना – विरनो, ग्राम – वाजिदपुर में लकड़ी से बनी गुमती चलकर हुई राख । आपको बताते चलें कि यह वाक्या रात के समय हुआ जब सभी लोग अपने – अपने घरों में सोए हुए थे। तभी लगभग 2:00 बजे रात में सामने मकान में रहने वाले दुकानदार ने देखा कि उसके सामने की गुमती में आग लगी है। उसने तुरंत शिवम मद्धेशिया S/O सुरेश प्रसाद मद्धेशिया जलने वाली दुकान के मालिक को फोन लगाकर बताया कि आप की गुमती में आग लगी है, इस सुचना को पाते ही शिवम मद्धेशिया अपने भाईयों के साथ मौके पर पहुंचा तो देखा कि उसकी गुमती पूरी तरह से जल चुकी है और अगल-बगल में रखी गुमती में भी आग पकड़ लिया है उसने अपने भाइयों के साथ मिलकर अगल बगल की गुमती में लगी आग को बुझाया जिससे अगल बगल वाली गुमती जलने से बच गई। जब हमने शिवम मद्धेशिया से जानने की कोशिश की आग कैसी लगी है, तो उन्होंने बताया कि 8:00 बजे रात को दुकान बंद करके घर गए थे और जब फोन किया तो हम देखा कि हमारी गुमती जल चुकी है।शिवम के अनुसार गुमती में लाखों का सामान था जिसमें कॉपीकिताब, टाफी/ चाकलेट, किराना का सामान एवं जनरल स्टोर कि सामान था। जब बगल की दुकान वाले जयराम कुशवाहा S/O राम बदन कुशवाहा से इसके बारे में पूछताछ की तो उन्होंने बताया हम लोग नहीं जानते कि आग कैसी लगी, लेकिन यहां पर हमारी गुमती में दो बार एवं शिवम की गुमती में चार बार चोरी हो चुकी है। शिवम इसकी शिकायत थाना – विरनो को चारों बार अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना के लिए लिखित में दिया है। परंतु विरनो थाने द्वारा अभी तक एक भी चोर पकड़े नही गए। जो बार-बार चोरी करते जा रहे हैं इससे चोरों का हौसला और बुलंद होता जा रहा है। एक ही जगह पर छः बार चोरी को अंजाम दे चुके हैं। इस मौके पर काशीनाथ राजभर ग्राम प्रधान पति, अभिषेक, जमुना राजभर, जसवंत राजभर, मुन्ना मोहम्मद शरीफ आदि लोग उपस्थित थे।

जय प्रकाश चंद्रा,
सब ब्यूरो चीफ, गाजीपुर

In