मनीषा राजभर के कातिलाना हमले के विरोध में निकाली गई विशाल रैली

0
467

जखनिया/गाजीपुर जिले के सादात ब्लाक अंतर्गत ग्राम डढ़वल की मनीषा राजभर के ऊपर ब्राह्मण समाज के लोगों द्वारा किया गया कातिलाना हमला ,जिसमें मनीषा राजभर पूर्ण रूप से घायल हो गई । यह घटना दिनांक 23 जनवरी 2021 को उस समय हुई ,जब मनीषा सुबह 6:00 बजे शौच के लिए सिवान में गई थी । उसी समय ब्राह्मण समाज से ताल्लुक, रखने वाले नंदकिशोर तिवारी आकर चाकू से वार करने लगा , जिससे लहूलुहान होकर मनीषा राजभर ने शोर मचाया। गांव के लोग आकर उसे बचाए, तथा हमलावर मौका देखकर फरार हो गया ।इसी कारण आज दिनांक 26 जनवरी को राजभर समाज के लोग विश्व राजभर भर फाउंडेशन संगठन के तहत एक विशाल रैली हंसराजपुर से शादियाबाद तक निकाला जिसमें लोग प्रशासन से मनीषा के हत्यारे को गिरफ्तार करने एवं कड़ी से कड़ी धाराएं लगाने तथा सजा दिलवाने के लिए मांग कर रहे थे। रैली में हरीश राजभर ,विश्व राजभर भर फाउंडेशन संगठन के राष्ट्रीय महासचिव, रवि राजभर, मनिहारी ब्लॉक अध्यक्ष ,चंदन राजभर, पंकज यादवविक्की राजभर सुनील राजभर ,अभिषेक राजभर , अवधेस राजभर, उमेश राजभर, बनवासी राजभर, सुनील राजभर, सुरेंद्र राजभर, सादात ब्लाक अध्यक्ष, धर्मेंद्र राजभर, देवकली ब्लाक अध्यक्ष, एवं मनीष राजभर उर्फ सीनू भावी जिला पंचायत सदस्य, धर्मेंद्र राजभर भावी जिला पंचायत ,सदस्य आलोक सिंह उर्फ चमचम भावी जिला पंचायत सदस्य, रवि शंकर राजभर ,पीयूष विक्रम यादव ,अरविंद राजभर, समीर सिद्धकी, एवं मनीष राजभर तथा तमाम विश्व राजभर संगठन के सदस्यगण रैली में शामिल रहे।

रिपोर्ट —-के मांस न्यूज़ जखनियां तहसील संवाददाता शिवलोचन जी