व्यापार मंडल का 48 वा स्थापना दिवस एवं जनपदीय बैठक सम्पन्न

0
95

चन्दौली समय 11 बजे से व्यापार मंडल का 48 वा स्थापना दिवस एवं जिला बैठक धूमधाम से मनाया गया मुख्य अतिथि के रूप में मंचासीन प्रदेश उपाध्यक्ष/मण्डल अध्यक्ष विजय कपूर जी ने कहा की जहाँ संगठन मजबूत होता है वहाँ व्यापारी समाज का सम्मान सभी लोग करते है संगठन के माध्यम से ही व्यापारी अपनी आवाज को शासन तक रख सकते है और समाधान करवा सकते है। विशिष्ट अतिथि(ब्लाक प्रमुख)चहनियां अरुण जायसवाल जी ने कहा कि अब व्यापारी समाज भी राजनीतिक भागीदारी प्राप्त कर रहा है यह व्यापारियों की एकजुटता का परिणाम है व्यापारियों के एक आवाज पर मैं उनके साथ खड़ा रहूँगा अतिथि विश्वेश्वर गंज व्यापार मंडल अध्यक्ष अशोक गुप्ता ने कहा कि व्यापारी दिन रात मेहनत करके सरकार के खजाने को भरने का काम करती है इसलिये सरकार को सभी व्यापारीयो को पेन्सन देना चाहिए प्रदेश संगठन मंत्री/पूर्व चैयरमैन राजकुमार जायसवाल जी ने कहा कि संगठन की मजबूती जिले में निरंतर बढ़ रही है व्यापारी समाज राजनीतिक भागीदारी भी प्राप्त कर रहा है और आगे भी प्राप्त करता रहेगा और व्यापारियों के संघर्ष के लिए हमेशा खड़ा रहूँगा संरक्षक/अध्यक्ष मन्सूर आलम ने कहा कि जिस मजबूती के साथ आज व्यापार मंडल जिले में कार्य कर रहा है उससे व्यापारियों का सम्मान बढ रहा है आज जिले में व्यापारी समाज राजनीतिक की दिशा को तय करने में व्यापारी समाज की अहम भूमिका हो गयीं है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत अग्रहरि ने किया अपने सम्बोधन में जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिले में व्यापारियों का उत्पीड़न बर्दाश्त नही किया जायेगा कोई भी अधिकारी व्यापारियों का उत्पीड़न करेगा तो उसके गम्भीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे व्यापारी देश की अर्थव्यवस्था का आधार है सरकार द्वारा व्यापारियों को लॉकडाउन में हुये नुकसान के लिए विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा करनी चाहिये आगे कहा कि जिले के सभी बाजारों से आने वाले पदाधिकारीयो को कहा कि बाजारों में व्यापार मंडल को मजबूती प्रदान करना होगा तभी व्यापारियों का सम्मान बढेगा और व्यापार मंडल मजबूत होगा। वरिष्ठ महामंत्री राकेश मोदनवाल ने अपने विचार रखते हुये कहा कि जो भी पदाधिकारी चुने गए है वो अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करे और संगठन की मजबूती के साथ आगे व्यापारियों की सुरक्षा के लिए संघर्ष करने के लिए तैयार रहे। कार्यक्रम का संचालन करते हुये प्रदेश मंत्री/जिला महामंत्री चंद्रेश्वर जायसवाल ने कहा कि व्यापारियों की एकजुटता का ही परिणाम है कि आज जिले में व्यापार मंडल एक ताकत के रूप व्यापारियों के साथ उनके सुख-दुख में खड़ा है आगे पंचायत चुनाव में चुने गए जन प्रतिनिधियो का सम्मान करते हुऐ कहा की ये व्यापार मंडल की ताकत है कि पंचायत चुनाव में भी व्यापारियों ने राजनीतिक भागीदारी प्राप्त की है और व्यापार मंडल नेअपनी पहचान जिले में दिखाया है और आगे भी दिखाने का कार्य करेगा।कार्यक्रम में व्यापारियों का सम्मान भी किया गया और जिला कार्यकारिणी का विस्तार भी किया गया वरिष्ठ उपाध्यक्ष-गुलाब साहू को उपाध्यक्ष-बिरजू अग्रहरि, गोपाल गुप्ता,मंगल जायसवाल, जयप्रकाश गुप्ता,अखिल पोद्दार, कौशल गुप्ता,राजकुमार मोदनवाल,इन्द्रदेव् गुप्ता एवं सतनाम सिंह को वरिष्ठ मंत्री-महमूद आलम को जिलामंत्री-भरत अग्रहरि, सुजीत जायसवाल, राजीव अग्रहरि, दीपक जायसवाल को जिला संगठनमंत्री-राजकुमार पाल, रमेश मौर्य,मो०इमरान, आलोक जायसवाल, दीपक सोनी,संतुमल को युवाकोषाध्यक्ष- हिमांशु अग्रवाल को युवाजिला उपाध्यक्ष-अखिलेश चौहान, अमित अग्रहरि उर्फ डाली को युवाजिला महामंत्री- राहुल जायसवाल, देव् जायसवाल को युवाजिला मंत्री-हेमन्त गुप्ता,नीरज केशरी को उद्योग मंच अध्यक्ष-सरदार गुरदीप सिंह को महामंत्री-उदय गुप्ता को कोषाध्यक्ष- अंकित तहसील अध्यक्ष सकलडीहा-सतीश गुप्ता को तहसील अध्यक्ष चकिया-मनोहर केशरी को तहसील अध्यक्ष नौगढ़-अभिमन्यु प्रजापति को बनाया गया कार्यक्रम के अंत मे धन्यवाद ज्ञापन नगर अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने किया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से – शंकर गुप्ता मनोज कुमार,सत्यप्रकाश गुप्ता,भानु यादव,मोतीलाल,रामविलास, उमेश, भगवान दास, अंकित जायसवाल,शिवा, जुनेद,अमित,अभिमन्यु प्रजापति,गुलाब केशरी,लाल साहब,अशोक पटेल,आजाद अंसारी,मोहन सेठ,कुन्दन चौहान,दिनेश,अरुण गुप्ता,लक्ष्मण वर्मा,दिनेश,बजरंगी गुप्ता, रिशुकेशरी,हरिश्चन्द्र, शिवशंकर,घनश्याम गुप्ता, शिवजी,सुशील जायसवाल, राजीव,पवन,निशार,शाहिद, गोपाल,सहित काफी संख्या में व्यापारी उपस्थित थे

In