चकिया। क्षेत्र के पूरे नगर पंचायत में बीते रातो में घमासान बारिस होने से सड़को पर घुटनो भर पानी लग गया है, अब नगरों में पानी निकासी का कोई व्यस्था नही किया गया तो जल्द पूरा नगर जलमग्न हो जाएगा।
अभी अभी बारिश के एकाएक होने से चकिया नगर के बैंक, नगर पंचायत, चकिया काली जी का पोखरा हुआ लबालब तथा घरो और अन्य कई जगहों पर अंदर तक पानी घुटनों तक पानी घुस गया है जिससे विषैले जानवरो का आवागमन की घोर संभावना हो गई है।
चकिया ब्लाक संवाददाता दीपक कुमार
In