काली माता मंदिर का हुआ उद्घाटन लोगों को दिया संदेश

0
620

मनिहारी/गाज़ीपुर:- गाजीपुर जिला के मनिहारी गांव में काली माता का मंदिर है जो हथियाराम मठ के महामंडलेश्वर भवानी नंदन यति महाराज के द्वारा उद्घाटन किया गया उद्घाटन करने के बाद पूजन अर्चन किया गया तत्पश्चात महामंडलेश्वर ने भक्तजनों को संदेश देते हुए कहा कि सभी का कल्याण हो और सभी लोग सुख के भागी हो सबके जीवन में खुशहाली आए महाराज ने मंदिर के चारदीवारी के लिए ₹100000 की धनराशि दी और कहा कि भविष्य में चारदिवारी बनाने में जितने भी खर्च आएंगे वह हम देंगे लोगों को संदेश देते हुए महाराज जी के मन में वह भी बात निकल पड़ी जो सूबे के मुखिया के द्वारा उन्हें भूमाफिया करार दे दिया गया उन्होंने कहा कि मुझ पर भू माफिया के आरोप लगे हैं मैं 25 -26 साल से अपना घर परिवार को छोड़कर आया एक महंत हूं जो हमारे ऊपर भूमाफिया का आरोप लगाए हैं उन्हें सोचना चाहिए कि राष्ट्र और समाज की संपत्ति है उनको यह सोचना चाहिए कि इसमें हम भूमाफिया कहां से
हो गए जितनी जमीन है वह तो समाज के लोगों के द्वारा दान किया गया है तो समाज के ऊपर मुकदमा करना चाहिए कि तुमने क्यों दान दिया है मैं ना जमीन भेजता हूं और नहीं खरीदता हूं और नहीं बर्बाद करता हूं यह मुगलकालीन मठ है यहां मुगलकालीन बादशाहो ने सर नतमस्तक किया है और कहा कि हम लोग अखबारों में नहीं रहते और नहीं पॉलिटिक्स करते हैं हम लोगों को बेवकूफ नहीं बनाते और नहीं झूठ बोलते हैं और कहा कि प्रदेश के सूबे के जो मालिक हैं उनका यंत्र खराब हो गया है और तो मैं जान गया कि इनका तंत्र भी खराब हो गया है । इस दौरान आजाद ज्योति क्लब के सभी कार्यकर्ताओं के द्वारा सुव्यवस्थित व्यवस्था की गई थी और भंडारे का भी आयोजन किया गया था काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट :- के मास न्यूज तहसील संवाददाता आदित्य कुमार

In