एमबीबीएस अंतिम वर्ष की एक छात्रा ने राष्ट्रीय राजधानी के सफदरजंग अस्पताल में अपने छात्रावास के कमरे में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. एक पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि पुलिस को घटना की सूचना तड़के करीब साढ़े तीन बजे मिली. मृतक सफदरजंग अस्पताल में इंटर्न थी. पुलिस अधिकारी ने कहा, “उसे एक छात्रावास का कमरा प्रदान किया गया था जहां वह अप्रैल से रह रही थी. उसने अपने छात्रावास के कमरे में यह कदम उठाया. उसने अपने दुपट्टे से फंदा बनाया और लटक गई. कमरा अंदर से बंद था. उसके दोस्तों को शक होने पर उन्होंने दरवाजा तोड़ दिया. उसे तुरंत आपातकालीन वार्ड में ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
सुसाइड करने वाली छात्रा एमबीबीएस फाइनल ईयर में थी. वह सफदरजंग अस्पताल में अप्रैल 2022 से इंटर्नशिप कर रही थी. क्राइम टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की है. छात्रा के दोस्तों के बयान भी लिए गए हैं.आत्महत्या के अलावा अन्य एंगल पर भी पुलिस जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि उसके पास डिप्रेशन के दवाइयों के दो पैकेट भी मिले हैं. छात्रा ने अपने डायरी में कुछ लिखे हैं जिसे सुसाइड नोट माना जा रहा है. प्रारंभिक जांच में पुलिस को हत्या की आशंका नजर नहीं आ रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.