दिल्ली में आप कार्यालय में किसी को जाने की अनुमति नहीं,मंत्री आतिशी ने कहा चुनाव आयोग से करेंगे शिकायत

0
102

अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को ED ने अरेस्ट कर लिया है. अरविंद केजरीवाल को 28 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. इसे लेकर सियासी बवाल मचा है. आज विपक्ष के गठबंधन इंडिया ने दिल्ली के शहीदी पार्क में प्रदर्शन किया. इस बीच आम आदमी पार्टी के नेताओं का आरोप है कि दिल्ली पुलिस (Delhi Police) आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के दफ्तर में किसी को भी जाने नहीं दे रही है. दिल्ली के दफ्तर को सील कर दिया गया है. आप नेता आतिशी मार्लेना ने कहा कि उन्हें ऑफिस नहीं जाने दिया गया. चुनाव के समय पार्टी के ऑफिस ही नहीं जाने दिया जा रहा है. आतिशी ने कहा कि हम चुनाव आयोग (Chunav Aayog) से इसकी शिकायत करेंगे.

आतिशी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में पार्टी कार्यालय को ‘‘सील’’ करने पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह संविधान द्वारा दिए गए ‘‘समान अवसरों’’ के खिलाफ है. दिल्ली की मंत्री ने कहा, ‘‘लोकसभा चुनाव के दौरान एक राष्ट्रीय पार्टी के कार्यालय को कैसे बंद किया जा सकता है? यह भारतीय संविधान में दिए ‘समान अवसर’ के खिलाफ है. हम इसके खिलाफ शिकायत करने के लिए निर्वाचन आयोग से वक्त मांग रहे हैं.’’ ‘आप’ के एक अन्य वरिष्ठ नेता और दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने पार्टी कार्यालय के सभी प्रवेश द्वार बंद कर दिए हैं. उन्होंने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘हम निर्वाचन आयोग जाएंगे, केंद्र सरकार ने आईटीओ पर ‘आप’ के मुख्य कार्यालय के सभी प्रवेश द्वार बंद कर दिए हैं, वह भी आदर्श आचार संहिता लागू होते हुए.

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

17 + 9 =