नेशनल हेराल्ड’ से जुड़े कथित धनशोधन के मामले में ED के सामने सोनिया गाँधी पेश 

0
27

नई दिल्ली :‘नेशनल हेराल्ड’ से जुड़े कथित धनशोधन के मामले में कांग्रेस चीफ सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं को दिल्ली में हिरासत में लिया गया. हिरासत में लिए नेताओं में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस नेता सचिव पायलट और सांसद शशि थरूर शामिल हैं.हिरासत में लिए जाने पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा कि देश में ऐसा पहली बार हुआ है जब धरना प्रदर्शन से रोका जा रहा है. सचिन पायलट ने कहा कि देश में जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल हो रहा है. लोकतंत्र में विरोध हमारा अधिकार है मगर इसे भी कुचला जा रहा है.

इससे पहले सोनिया गांधी पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी के साथ कार में बैठकर ईडी दफ्तर पहुंचीं. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी अपने आवास से बाहर निकलते हुए नजर आए. ईडी दफ्तर में पहुंचे से पहले सोनिया गांधी ने कहा कि ‘वो किसी डरती नहीं हैं.’

इधर सोनिया गांधी के प्रति एकजुटता दिखाते हुए उनकी पार्टी ने देशभर में प्रदर्शन किया. कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर इस संबंध में बैठक की और रणनीति पर चर्चा की. इसमें अशोक गहलोत समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और सांसद शामिल हुए

In